भारत में कोरोना महामारी को देखते हुए कई सीरियल्स और फिल्म्स की शूटिंग पर रोक लगा दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने भी लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके बाद सभी लोग घर के अंदर बंद हो गए हैं. इसी बीच वैक्सीनेशन का नया फेज भी शुरू होने वाला है.
ऐसे में यशराज फिल्म्स ने इंडस्ट्री के मेंबर्स का मुफ्त में टीका लगवाने का फैसला लिया है. FWICE के रिपोर्ट के मुताबिक यशराज फिल्म्स करीब इंडस्ट्री के 30 हजार लोगों को मुफ्त में टीका लगवाएंगी. दिए गए लेटर में यशराज फिल्म्स ने लिखा है कि कई काम करने वाले मजदूर बहुत ज्यादा परेशान है. ऐसे में अगर उन्हें समय से टीका लगवाया जाएगा तो वह जल्द काम पर वापस आ जाएंगे और रुक हुए काम फिर से शुरू हो जाएंगे.
#Vaccination : Through the The #YashChopraFoundation, they will bear all costs for immunization to #vaccinate 30,000 technicians of #Mumbai film industry.
Great Initiative ?? pic.twitter.com/pvx3Cs6LHI
— OTT Xpress (@OttXpress) May 4, 2021
ये भी पढ़ें- Anushka Sharma ने बर्थ डे पर फैंस को कहा शुक्रिया, कोरोना को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही लेटर में यशराज फाउनडेंशन ने उद्धव ठाकरे से रिक्वेस्ट किया है कि उन्हें वैकशिन खरीदनें कि अनुमति दें, पैसे यशराज फिल्म्स की तरफ से दिया जाएगा.
वहीं FWICE ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से रिक्वेस्ट किया है कि उन्हें वैंकशिनेशन के लिए अनुमति दी जाए. साथ ही मेंबर्स ने जल्द वैक्सीनेेटेंड होने कि बात कही है. उन्होंने लेटर में लिखा है कि वैक्सीनेशल न बीमारी को कम करेगा राज्य में कम होती इकॉनामी को भी कम करेंगा.
ये भी पढ़ें- Dilip Kumar को मिली अस्पताल से छुट्टी, Saira Banu ने फैंस को किया
वहीं इस खबर के बाद से कई कलाकार काफी ज्याजा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.सभी लोग वैक्सीनेशन लगवाने के लिए तैयार हैं. कुछ लोगों ने इसपर कमेंट करते हुए कहा है कि मैं काम करने के लिए तैयार हूं वैक्सीनेशन के बाद. वहीं इस पहल को सराहनीय बताया जा रहा है जो यशराज फिल्म्स की तरफ से उठाया गया है.