कंगना रनौत पिछले कुछ महीनों से लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं. कंगना रनौत लगातार सुशांत सिंह राजपूत के लिए लड़ाई लग रही थी और उनका मानना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लड़ाई में सफल भी हुई हैं.
हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी किया है और बताया है कि उन्हें सोशल मीडिया ज्वांइन करने के लिए लोग लगातार कई वर्षों से कह रहे थे लेकिन वह अपनी बात को फिल्मों के जरिए कहती थी. हालांकि इस वजह से उन्होंने कई डिल्स भी कैंसिल किया है.
कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट उनके टीम के लोग हैंडल करते हैं लेकिन कुछ दिनों पहले कंगना ने आधिकारिक रूप से इस बात का ऐलान किया है कि वह ट्विटर अकाउंट पर आ चुकी हैं. खुद का अकाउंट भी हैंडल कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- कसौटी जिंदगी 2 कि एक्ट्रेस एरिका फर्नाडिस ने कहा दिशा सालियान को भी मिलना चाहिए न्याय
This is for my twitter family ?? pic.twitter.com/KGdJPPWrQ1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020
कंगना ने बताया कि जब वह ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं देखती थी उस वक्त लोग उन्हें चुडैल कहते थें.
हाल ही में कंगना ने ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत करते हुए फोटो शेयर किया है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन को सुअवसर में बदलते प्रभाष
Repeat after me, depression ka dhandha chalane walon ko public ne unki aukat dikhadi ?#CBIforShushant #SushantSingRajput #1stStepToSSRJustice pic.twitter.com/Yodb66hD67
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
उन्होंने कहा है कि मुझे सोशल मीडिया के ताकत का अंदाजा लग गया है. सोशल मीडिया ने मुझे सुशांत सिंह केस में बहुत कुछ सिखिया है. जिस तरह से सोशल मीडिया ने सुशांत के केस में एकजुट होकर सुशांत के लिए न्याय कि मांग कि और जीत भी हमारी हुई.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2′ के आखिरी एपिसोड में इमोशनल नजर आएंगे पार्थ समथान
अब लोगों से मुझे उम्मीद हो गई है अगर एकता हो इंसान में तो पूरे देश को बदला जा सकता है. मुझे आप सभी का साथ चाहिए . आप सभी का धन्यवाद.