कोरोना महामारी की विपत्ति काल में पिछले 5 माह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है .हर कोई अपने अपने घरों में कैद हैं.सभी इस विपत्ति को दुखदाई बताकर 'कोरोना महामारी' और  वक्त को कोस रहे हैं. मगर 'साहो' और 'बाहुबली' फेम  अभिनेता प्रभाष ने इस विपत्ति काल को अपने लिए सुअवसर में बदल डाला.

पिछले 5 माह के दौरान अभिनेता प्रभाष लगातार काम करते रहे. 2 माह पहले प्रभाष ने बताया था कि वह दीपिका पादुकोण के साथ एक फिल्म करने वाले हैं, जिसका निर्माण 'वैजंकी मूवीज' कर रहा है. फिर उन्होंने एक फिल्म पूजा हेगड़े के साथ करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- हिना खान के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, सभी

अब प्रभाष ने तीसरी फिल्म "आदिपुरुष" की घोषणा की है ,जिसका निर्देशन 'तान्हाजी द अनस॑ग वारियर'  फेम निर्देशक ओम राऊत करेंगे तथा इसका निर्माण 'टी सीरीज' कंपनी के भूषण कुमार करेंगे .यह थ्री डी फीचर फिल्म एक महाकाव्य होगी.।इसकी कथा बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानी है. 'बाहुबली' के बाद प्रभाष इस फिल्म में एपिक किरदार निभाएंगे .ओम रावत का दावा है कि यह फिल्म विशाल सेट पर फिल्माए जाने के साथ ही वीएफ एक्स  से सजी होगी.

भूषण कुमार के साथ प्रभाष की 'साहो' और 'राधेश्याम' के बाद यह तीसरी फिल्म है. जबकि निर्देशक ओम राउत के साथ 'आदिपुरुष' प्रभाष की पहली फिल्म है.

ओम राऊत की यह मैग्नम फिल्म भारतीय संस्कृति के एक अहम अध्याय पर आधारित है और यह हिंदी के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी बनेगी तथा इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा कुछ विदेशी भाषाओं में डब किया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...