कोरोना महामारी की विपत्ति काल में पिछले 5 माह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है .हर कोई अपने अपने घरों में कैद हैं.सभी इस विपत्ति को दुखदाई बताकर ‘कोरोना महामारी’ और वक्त को कोस रहे हैं. मगर ‘साहो’ और ‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभाष ने इस विपत्ति काल को अपने लिए सुअवसर में बदल डाला.
पिछले 5 माह के दौरान अभिनेता प्रभाष लगातार काम करते रहे. 2 माह पहले प्रभाष ने बताया था कि वह दीपिका पादुकोण के साथ एक फिल्म करने वाले हैं, जिसका निर्माण ‘वैजंकी मूवीज’ कर रहा है. फिर उन्होंने एक फिल्म पूजा हेगड़े के साथ करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- हिना खान के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, सभी
अब प्रभाष ने तीसरी फिल्म “आदिपुरुष” की घोषणा की है ,जिसका निर्देशन ‘तान्हाजी द अनस॑ग वारियर’ फेम निर्देशक ओम राऊत करेंगे तथा इसका निर्माण ‘टी सीरीज’ कंपनी के भूषण कुमार करेंगे .यह थ्री डी फीचर फिल्म एक महाकाव्य होगी.।इसकी कथा बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानी है. ‘बाहुबली’ के बाद प्रभाष इस फिल्म में एपिक किरदार निभाएंगे .ओम रावत का दावा है कि यह फिल्म विशाल सेट पर फिल्माए जाने के साथ ही वीएफ एक्स से सजी होगी.
भूषण कुमार के साथ प्रभाष की ‘साहो’ और ‘राधेश्याम’ के बाद यह तीसरी फिल्म है. जबकि निर्देशक ओम राउत के साथ ‘आदिपुरुष’ प्रभाष की पहली फिल्म है.
ओम राऊत की यह मैग्नम फिल्म भारतीय संस्कृति के एक अहम अध्याय पर आधारित है और यह हिंदी के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी बनेगी तथा इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा कुछ विदेशी भाषाओं में डब किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रित्विक धनजानी और निया शर्मा दिखे नए अवतार में, जानें क्या है मामला
‘आदिपुरुष’ की चर्चा करते हुए खुद प्रभाष कहते हैं -“हर किरदार अपनी चुनौतियां लेकर आता है.लेकिन इस तरह के किरदार को अभिनय से संवारना जिम्मेदारी और गर्व की बात होती है.मैं अपने इपिक के इस किरदार को निभाने को लेकर अति उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि हमें देश की युवा पीढ़ी का पूरा प्यार मिलेगा.”
भूषण कुमार कहते हैं-“जब ओम राउत ‘आदिपुरुष’ की पटकथा लेकर मेरे पास आए, तो इसे पढ़ने के बाद मैंने तय कर लिया कि इसके निर्माण से मैं खुद को दूर नहीं रख सकता.यह तो मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. मेरे पिता की तरह मैं और मेरा पूरा परिवार अपनी कहानियों और इतिहास में यकीन करते हैं, जिन्हें सुनते हुए हम बड़े हुए हैं.”
ये भी पढ़ें- सीरियल”प्यार की लुका छुपी ” की अदाकारा शीतल मौलिक ने क्यों
ओम राउत कहते हैं-“मैं प्रभाष का आभारी हूं कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हुए. मेरे इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बिना शर्त भूषण जी का समर्थन मिला, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं.”
फिल्म का पोस्टर देखकर अहसास होता है कि यह भगवान श्रीराम से प्रेरित हो सकता है.इस फिल्म की घोषणा श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर बनाने की शुरुआत के वक्त हुई है और यदि यह फिल्म उसी दौर की हुई, तो किसी भी पौराणिक कथा पर इतने बड़े स्तर पर बनाई जाने वाली पहली फिल्म हो सकती है.