बौलीवुड अभिनेत्री काजोल ने हाल ही में ‘इन्क्रेडिबल्स 2’ के हिंदी संस्करण में एक किरदार के लिए अपनी आवाज दी है. यह फिल्म 22 जून को रिलीज होनी है. रिलीज के कुछ दिन पहले काजोल ने अपनी कुछ ख्वाहिशे जाहिर की हैं. अदाकारा का कहना है कि वह बौलीवुड में भी कोई ऐसा किरदार निभाना चाहेंगी क्योंकि वह खुद भी इस वर्ग की फिल्मों की प्रशंसक हैं.
डिज्नी पिक्सर के ‘इनक्रेडिबल्स 2’ के हिंदी संस्करण की डबिंग का हिस्सा बनीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि उनके बच्चे इस फिल्म में उनकी डबिंग को लेकर उत्साहित हैं. और जब उन्हें इस बात का पता चला कि स्क्रिनिंग के दौरान वह इस फिल्म को देखने वाले पहले इंसान होंगे, तो यह सुनकर वह और भी उत्साहित हैं.
भारत में महिला सुपर हीरो पर फिल्म बनाए जाने के सवाल पर काजोल ने कहा, ‘जी हां, मुझे वास्तव में लगता है कि यह अच्छा रहेगा. मैं यकीनन एक सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहूंगी, लेकिन दिक्कत यह है कि मुझे नहीं पता कि मेरी सुपर पावर क्या होगी…. इसके कई सारे विकल्प मौजूद हैं.’
इसके अलावा वह पश्चिम की दुनिया में संभावनाओं को तलाशने और हौलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं. काजोल ने कहा, “मैं हौलीवुड फिल्म में काम करना पसंद करूंगी. कोई विशेष शैली ध्यान में नहीं है और यह निर्भर करता है कि पटकथा मुझे आकर्षित करती है या नहीं.”