तेलगू फिल्म से टीवी और फिर फिल्मों की तरफ रुख करने वाली अदाकारा इशिता दत्ता की पहचान टीवी सीरियल ‘‘बाजीगर’’ से बनी थी. इस सीरियल में उनके पति के किरदार में वत्सल सेठ थे, जो कि अब निजी जीवन में भी उनके पति बन चुके हैं. टीवी सीरियल के बाद जब इशिता दत्ता ने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दृश्यम’ से बौलीवुड में कदम रखा, तब भी उन्हे अच्छी शोहरत मिली.
मगर उसके बाद फिल्म ‘‘फिंरगी’’ ने उनके करियर पर सवालिया निशान लगा दिया. फिर नवंबर 2017 में उन्होंने वत्सल सेठ के संग शादी कर ली. अब वह फिल्म ‘लश्तम पश्तम’’ को लेकर चर्चा में हैं. जो कि दिवंगत अभिनेता ओम पुरी के अभिनय से सजी अंतिम फिल्म है.
आपने टीवी पर ‘बाजीगर’ जैसे लोकप्रिय सीरियल किए. आपको काफी लोकप्रियता मिली. क्या वह लोकप्रियता फिल्मों में भी रही?
ऐसा हुआ. टीवी पर मुझे जो दर्शकों का प्यार मिला, मुझे जो पहचान मिली उसका फायदा मेरी फिल्म ‘दृश्यम’ में मिला था. मुझे ‘दृश्यम’ करने का सबसे ज्यादा गर्व है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे लोग आज से 20 साल बाद ही नहीं 50 साल बाद भी देखना पसंद करेंगे. पर मुझे यकीन है कि मेरे करियर में बहुत ग्रोथ होना बाकी है, जो कि होगी.
मगर कपिल शर्मा के साथ असफल फिल्म ‘फिरंगी’ करने का अफसोस होगा?
बिलकुल नहीं. मेरे लिए ‘फिरंगी’ मेरी बहुत बेहतरीन फिल्म है. ‘फिरंगी’ के समय कपिल शर्मा की मीडिया में ईमेज बहुत गड़बड़ा गयी थी. उनकी जिंदगी व करियर में ऐसी चीजें हुई, जिससे मीडिया ने ऐसी खबरें फैला रखी थी कि दर्शक बहुत नाराज थे, जिसका असर फिल्म पर पड़ा. यह आम कामेडी फिल्मों से हटकर बनी थी. निजी जीवन में कपिल शर्मा बहुत ही अच्छे इंसान हैं. जब समय खराब होता है, तो उसका असर फिल्म की सफलता पर पड़ता ही है.