चटपट सवाल जवाब
पंसदीदा पर्यटन स्थल : गोआ
मनपसंद रंग : ब्लैक
रंग जो मूड बदल दे : सफेद
डेली वर्कआउट : 4 घंटे, जिस में डांस, जिम, मार्शल आर्ट आदि शामिल हैं
गुस्सा कब आता है : जब कोई सीन ठीक से नहीं कर पाता
पसंदीदा खाना : पापा के हाथ का बना दालचावल, ढोकला, थेपला
तनाव दूर करने का तरीका : आइसक्रीम और चौकलेट खाना
मनपसंद डिजाइनर : कोई नहीं, साधारण कपड़े पहनता हूं
सफल होने का मंत्र : हमेशा सकारात्मक सोच रखना
प्रेरणास्रोत : रितिक रोशन
फिल्म ‘हीरोपंती’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले 26 वर्षीय टाइगर श्रौफ का असली नाम जय हेमंत है. अत्यंत शांत स्वभाव के टाइगर की बचपन से ही खेल और मार्शल आर्ट में रुचि थी. उन्हें पढ़ाई का शौक अधिक नहीं था, लेकिन मातापिता की तरफ से उन्हें आजादी थी कि वे अपना कैरियर खुद चुन सकें. वे अपने पिता और प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रौफ को अपना आदर्श मानते हैं और मां आयशा श्रौफ की बातों को टाल नहीं सकते. पिछले दिनों उन की दूसरी फिल्म ‘बागी’ रिलीज हुई, जिस में उन्होंने बहुत मेहनत की है औैर मार्शल आर्ट की नई विधा को परदे पर उतारा है. प्रस्तुत हैं, उन से हुई बातचीत के मुख्य अंश :
आप में फिल्मों में आने की रुचि कैसे पैदा हुई?
दरअसल, मैं खेल में अधिक दिलचस्पी लेता था. 4 साल की उम्र में मैं ंने मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया, लेकिन पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाता था. पापा के अभिनय से मैं तब अधिक प्रेरित नहीं था, लेकिन जब वे कहीं जाते तो लोग उन्हें घेर लेते थे. तब यह देख कर मुझे खुशी मिलती थी. मैं ने कभी सोचा नहीं था इस क्षेत्र में मेरा कैरियर बनेगा. ग्रैजुएशन करने के बाद मैं ने सोचा कि मैं किस लाइन में जाऊं. चूंकि भारत में तो क्रिकेट के अलावा औैर किसी खेल को अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता, इसलिए मैं खेल को कैरियर नहीं बनाना चाहता था. उस समय फिल्मों के भी औफर्स आने लगे थे, जिन में एक फिल्म ‘हीरोपंती’ थी. तब मैं ने फैसला कि या कि स्पोर्ट्स के अनुशासन को अगर फिल्म लाइन में प्रयोग करूंगा तो अधिक लाभ होगा. अच्छा यह हुआ कि ‘हीरोपंती’ खूब चली. दर्शकों ने मेरे काम को पसंद किया. साजिद नाडियाडवाला के साथ मेरा 3 फिल्मों का कौंट्रैक्ट है. मैं खुश हूं कि बहुत जल्दी मुझे दर्शकों का प्यार मिला. दूसरी फिल्म में समय लगा, क्योंकि इस के लिए काफी तैयारी करनी पड़ी.