देहरादून में जन्मी और रुद्रप्रयाग से पुश्तैनी संबंध रखने वाली  हिमानी ने अपने अभिनय का परचम तब लहराया जब परिवार में मनोरंजन के नाम पर सिर्फ राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन का ही बोलबाला था. हिमानी ने अपने टीवी कैरियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो ‘हमराही’ से की थी. इस शो का निर्देशन कुंवर सिन्हा ने किया था. शो के किरदार ‘देवकी भौजाई’ ने उन्हें घरघर में पहुंचा दिया था. दून स्कूल, देहरादून से पढ़ाई करने वाली हिमानी स्कूली दिनों से ही अभिनय की दीवानी थीं. अभिनय के प्रति दीवानगी की वजह से ही उन्होंने नई दिल्ली के नैशनल स्कूल औफ ड्रामा  यानी एनएसडी में दाखिला ले कर ग्रेजुएशन किया और कई सालों तक एनएसडी के नाटकों से जुड़ी रहीं. उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला मौका पंकज पाराशर की फिल्म ‘अब आएगा मजा’ से मिला. इस के बाद उन्होंने श्याम बेनेगल की ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ और ‘मम्मो’ फिल्म भी की.

हिंदी सिनेमा में उन्हें सब से बड़ा ब्रेक वर्ष 1999 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आप के हैं कौन’ से मिला. वे हिंदी की कई सुपरहिट फिल्मों ‘कुछकुछ होता है’, ‘परदेस’, ‘दिल वाले दुलहनिया ले जाएंगे’, ‘अंजाम’, ‘कोयला’ में बतौर सहायक अभिनेत्री नजर आ चुकीं हैं. अभिनेता ज्ञान शिवपुरी से उन की शादी हुई थी जिन से उन का एक बेटा भी है. पति की जल्दी मृत्यु के बाद हिमानी ने अकेले ही बेटे की परवरिश और अपने कैरियर दोनों को संभाला. कई वर्षों तक यशराज बैनर, धर्मा प्रोडक्शंस, राजश्री प्रोडक्शंस की सुपरहिट फिल्मों में सहायक अभिनेत्री की भूमिकाएं अदा कीं. एक शो के इवैंट पर हिमानी से कुछ रोचक बातचीत हुई. पेश हैं खास अंश :

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...