अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री लिसा हेडन एक मॉडल और प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत मूवी ‘आयशा’ से की, जिसका ऑफर अनिल कपूर ने उन्हें एक रेस्तरां में देखकर दिया था. फिल्म औसतन रही पर लिसा इस फिल्म के बाद तीन महीने की अभिनय प्रशिक्षण के लिए अमेरिका गई. वहां से आकर उन्होंने फिल्म ‘क्वीन’ में सिंगल मदर की भूमिका निभाई. फिल्म में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई. उसके बाद उन्होंने ‘शौक़ीन’ फिल्म में काम किया और अब हाउसफुल-3 में वह दिखाई देंगी. वह अपने किरदार को लेकर बहुत खुश हैं. उनसे बात करना रोचक था. पेश है इसके कुछ खास अंश.
इतनी बड़ी कास्ट के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? कैसे ऑफर मिला?
बहुत अच्छा था, क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी कास्ट के साथ एक कॉमेडी फिल्म में काम करना मेरे लिए बड़ी बात थी. मेरा दायित्व इसमें अधिक था, क्योंकि मुझे सबके साथ सही तालमेल के साथ अभिनय करना था. मैंने नर्गिस और जैकलीन के साथ अच्छा समय बिताया है, उन दोनों का ‘सेन्स ऑफ़ ह्यूमर’ काफी अच्छा है. जैकलीन काम के दौरान मुझे हमेशा ‘हेल्दी डाइट’ पर टिप्स देती थी, जिसे आज भी मैं फोलो कर रही हूँ.
पिछले साल मेरी बर्थडे के लिए मैं हॉलीडे पर थी. एक इवेंट पर मैं साजिद नाडियाडवाला से मिली और उन्हें ‘हैलो’ कहा. उसके कुछ दिनों बाद मेरी एजेंसी में फ़ोन आया कि वे मुझे अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं, मुझे ख़ुशी हुई, क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे लोग पहले से ही प्यार करते हें और मैं इसका हिस्सा बनने जा रही थी. मैं इसमें एक अमीर अंग्रेज बिजनेस मैन की बेटी बनने जा रही हूँ ,जो आर्टिस्ट है. इसमें मैं एक संस्कारी लड़की के साथ-साथ एक नॉर्मल लड़की की भी भूमिका निभा रही हूँ, जिसे मौज मस्ती सब पसंद है.