मूलतः कन्नड़ भाषी मगर मुंबई में पली बढ़ी वेदिका कुमार ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत स्कूल दिनों में ही तमिल फिल्म से की थी. फिर ब्रेक लेकर लंदन जाकर एमबीए की पढ़ाई पूरी की. फिर अभिनय में व्यस्त हो गयी. अब तक वह दक्षिण भारत की चारों भाषाओं की ‘शिवलिंगा, ‘परदेसी’ व ‘कंचना 3’ सहित बाइस फिल्में कर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. अब इमरान हाशमी और रिषि कपूर के साथ वह फिल्म‘द बौडी’ से बौलीवुड में कदम रख रही हैं. जीतू जोसफ निर्देशित फिल्म ‘द बौडी 13 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है.

प्रस्तुत है उनसे हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंशः   

दक्षिण की चारों भाषाओं की फिल्में की है. किस भाषा को आपने सीखा ?

लगभग चारो भाषाएं सीख ली. हिंदी में बात करती हूं. अंग्रेजी आती है. क्योंकि मेरी शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में हुई. मराठी मुझे आती है. तमिल मैंने सीखी है. मैं आधी दक्षिण भारतीय यानी कि कन्नड़िया हूं, इसलिए मुझे कन्नड़ भाषा आती है. मलयालम और तेलगू में थोड़ी बातचीत कर लेती हूं.

दक्षिण भारत में आप लगभग बाइस फिल्में कर चुकी हैं. यह किस तरह की फिल्में रही ?

मैंने दक्षिण भारत में कमर्शियल फिल्मों से शुरूआत की. पर फिर मुझे कुछ अलग तरह की फिल्में करने का अवसर मिला, जिससे मेरी छवि एक परफौर्मेंस ओरिएंटेड किरदार करने वाली अभिनेत्री की बनी. उदाहरण के तौर पर मैने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक बाला के साथ 2013 में मैंने पीरियड तमिल फिल्म ‘परदेसी’ की थी, इस फिल्म में मेरा किरदार 1930 की डार्क स्किन वाली तमेलियन व गांव की लड़की अंगम्मा का था. यह परफार्मेंस ओरिएंटेड और फुल ट्रांसफारमेशन वाला किरदार था. यह फिल्म मेरे कैरियर की टर्निंग प्वाइंट रही. उसके बाद मैंने कई पीरियड फिल्में की. हौरर फिल्में की हैं, जहां मैं पजेस्ड हो जाती हूं. इसके बाद मुझे ए आर रहमान सर की संगीत प्रधान फिल्म ‘‘काव्या थलाइवन” मिली, जो कि वसंत बाला निर्देशित एक बायोग्राफिकल तमिल फिल्म थी. 1940 की पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘’काव्या थलाइवन’’ एक ड्रामा आर्टिस्ट गनकोकिलम वदि वंबई की कहानी थी, जिसमें मैं कई रूप बदलती हूं. इसमें पृथ्वीराज और सिद्धार्थ मेरे सह कलाकार थे. मैंने ए आर रहमान के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म थी. जबकि ए आर रहमान के साथ पढ़ाई के लिए इंग्लैंड जाने से पहले 2008 में ‘सकरकट्टी’ की थी. फिर मैंने 2014 में ही कन्नड़ हौरर फिल्म ‘’शिवलिंगा’’ की. तो मुझे बेहतरीन व चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के अवसर काफी मिले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...