रेटिंग:  तीन स्टार

निर्देशकः जेक कासड

कलाकारः ड्वेन जौनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलन, निक जोनास, एलेक्स वोल्फ, मार्गन टर्नर, सेरियस डैरन, अक्वावाफिना, डैनी ग्लोवर, डैनी डेविटो और मैडिसन इस्मान आदि

अवधिः 2 घंटा 3 मिनट

फिल्म‘‘जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल’’ 1995 के जुमांजी का यह तीसरा सिक्वअल है. दूसरा सिक्वअल ‘जुमांजीः वेलकम टू द जंगल’ 2017 में आयी थी. दो साल पहले आई ‘जुमांजीः वेलकम टु द जंगल‘ के दौरान किसी तरह जान बचाकर निकलने वाले स्पेंसर (एलेक्स वाल्फ) और उसके साथी फ्रिज (सरडेरियस ब्लेन), मार्था (मौर्गन टर्नर) और बेथनी (मैडिसन आइसमैन)ने तय किया था कि वह इस खतरनाक वीडियो गेम को कभी हाथ नहीं लगाएंगे. क्योंकि वह खेलने वाले को अपने भीतर खींच लेता है और उसे गेम के किरदारों में तब्दील कर खतरनाक जुमांजी द्वीप पर मुसीबतों से जूझने के लिए छोड़ देता है. लेकिन स्पेंसर की अपनी असुरक्षा की भावना उसे और उसके दोस्तों को एक बार फिर इसी फैंटसी द्वीप पर पहुंचा देती हैं. पर इस बार इनके किरदार बदल जाते हैं. इस बार फिल्म के किरदारों की अदला-बदली फिल्म की सबसे बड़ी रोचकता है.

ये भी पढ़ें- ‘‘मैं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही हूं’’ : वेदिका कुमार

कहानीः

पिछली फिल्म में ‘जुमांजी’ से वापस आने के बाद मार्था, बेथनी और फ्रिज जहां भरपूर जिंदगी जी रहे हैं, वहीं स्पेंसर अपनी असुरक्षाओं से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाया है. वह खुद को जुमांजी के ताकतवर किरदार डौक्टर स्मोल्डर ब्रेवस्टोन (ड्वेन जौनसन)के रूप में फिर से देखना चाहता है और इसी चक्कर में विडियोगेम के जरिए वह जुमांजी पहुंच जाता है. इधर स्पेंसर के गायब होने से परेशान उसके दोस्त मार्था, फ्रिज और बेथनी भी उसे बचाने वीडियो गेम के जरिए जुमांजी पहुंच जाते हैं. मजेदार बात यह है कि इस बार इनके किरदारों की अदला- बदली हो जाती है. जैसे कि स्पेंसर की बजाय उसके दादा जी एडी इस बार डौक्टर ब्रेवस्टोन बन जाते हैं, तो फ्रिज के बजाय एडी के दोस्त माइलो को मूज (केविन हार्ट) का किरदार मिल जाता है. मार्था इस बार भी रूबी राउंडहाउस (कैरेन गिलन) है, तो फ्रिज इस बार प्रोफेसर शेल्डन शैली (जेक ब्लैक) बन जाते हैं. उसके बाद इन किरदारो को कई रोमांचक व खतरनाक टास्क पूरे करने पड़ते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...