बौलीवुड में सफलता मिलनी आसान नही होती. यहां पर कलाकार की प्रतिभा से ज्यादा मायने उसकी तकदीर रखती है. पिछले 12 वर्ष से बौलीवुड में सक्रिय श्रवण रेड्डी ने 2007 में टीवी सीरियल ‘‘जर्सी नंबर 10’’अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने कुछ सीरियल किए. टीवी जगत मे उन्हे पहचान भी मिली,मगर फिल्मों में अभिनय करने का अवसर नही मिल पाया. जबकि उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक कुछ फिल्में की इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘एमएक्स प्लेअर’’ पर प्रसारित हो रही हास्यप्रद वेब सीरीज ‘‘थिंकिस्तान’’में अंग्रेजी दा हेमा का के किरदार में जबरदस्त शोहरत बटोर रहे हैं.

प्रस्तुत  है श्रवण रेड्डी के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के अंश

अपनी पृष्ठभूमि के बारे में बताएं?

मैं मूलतः हैदराबाद का रहने वाला हूं. मेरे पापा बिजनेस मैन हैं और मम्मी हाउस वाइफ हैं. मेरी पूरी पढ़ाई हैदराबाद में हुई. मुझे पहले कभी समझ में नही आया कि मुझे क्या करना चाहिए. स्कूल व कौलेज के दिनों में मैं क्रिकेट खेलता था. अभिनय को लेकर मैंने कुछ सोचा नहीं था. कुछ वजहों के चलते मुझे क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी. तब अचानक अभिनय की तरफ मेरी रूचि बढ़ गयी. कौलेज के दिनों में ही मैंने सोच लिया था कि अब मुझे अभिनय ही करना है. कौलेज की पढ़ाई पूरी होते ही मैं  मुंबई पहुंच गया.

मुबई में किस तरह से करियर की शुरूआत हुई?

मैंने किसी एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग हासिल नहीं की. लेकिन मैंने एक्टिंग के कई वर्कशौप किए. मैंने बहुत कुछ टीवी सीरियल में अभिनय करते हुए सीखा.एक्टिंग वर्कशौप मैं अभी भी करता रहता हूं. क्योंकि मेरा मानना है कि एक कलाकार को अपने अंदर की प्रतिभा को हमेशा निखारते रहना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...