आयुष्मान खुराना पर फिल्म मेकर कमल चंद्रा ने अपनी कहानी चुराने का आरोप लगाया हैं. आई पी सी की धारा 420 और 406 के  तहत इनके खिलाफ 29 मई को ‘काशी मीरा पुलिस स्टेशन’  में लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं. यह ‘ठाणे ग्रामीण पुलिस’ के अंतर्गत आता है. इनके साथ-साथ के साथ उन्होंने 'बाला' के निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन के खिलाफ भी शिकायत की हैं. दरअसल ये मामला पहले से ही मुंबई हाई कोर्ट में चल रहा है.

दरअसल मुंबई हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई पिछली बार 19 अप्रैल 2019 को हुई.उस वक्त ‘बाला’के निर्माताओं ने कहा था कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है.आयुष्मान खुराना और फिल्म ‘‘बाला’’का निर्माण कर रही कंपनी ‘‘मैडााक फिल्मस’’के प्रतिनिधि के अनुसार अदालत ने फिल्म की शूटिंग न करने या स्टे आर्डर का कोई आधिकारिक आदेश नहीं दिया है. इसलिए फिल्म से जुड़ी टीम अपना काम कर रही है.

doc

ये भी पढ़ें- ‘बोले चूड़ियां’ से क्यों बाहर हुईं मौनी रौय?

कमल चंद्रा ने कहा कि 2017 में मैंने एक डेढ़ पन्ने की फिल्म की कहानी आयुष्मान खुराना‌ को वाट्सऐप की थी जो उन्हें काफी पसंद आयी थी. ऐसे में उसी साल सितंबर महीने में एक दिन उन्होंने मुझे यशराज स्टूडियो में मिलने‌ के लिए बुलाया. ऐसे में जब मैं वहां पहुंचने ही वाला था कि उनका मैसेज आया कि आज वो नहीं मिल सकते हैं. तब से लेकर लगभग डेढ़ साल तक मैंने उनसे फौलो अब करने की कोशिश की, मगर उन्होंने कभी भी मेरे मेसैज का जवाब नहीं दिया और फिर एक दिन पता चला कि मेरी मूल कहानी पर ही 'बाला' बन रही है."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...