बौलीवुड के एवरग्रीन कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की आज वेडिंग एनिवर्सरी है. ये दोनो एक दूसरे के साथ 4 दशक पूरे कर चुके हैं. बौलीवुड के इस कपल की 46वीं एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर इनके बेटे अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें विश किया हैं.
View this post on Instagram
इस फोटो में अमिताभ बच्चन व्हाइट शर्ट पर ब्लैक जैकेट पहने हुए हैं जबकि जया बच्चन व्हाइट सूट में हैं, दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है. अभिषेक ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा हैं- ‘Happy Anniversary to the parentals! Love you both eternally. #46andcounting.’
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना पर लगा कहानी चुराने का आरोप
आपको बता दें कि अमिताभ और जया बच्चन एक दूसरे के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं. इनमें शोले, अभिमान, गुड्डी, एक नजर, कभी खुशी कभी गम जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. रियल लाइफ के साथ-साथ सिल्वर स्क्रीन पर भी अमिताभ और जया की केमिस्ट्री देखते बनती है.