सदी के महानायक, बिग बी, एंग्री यंगमैन, शहंशाह और न जाने कितने नामों से जाने जानेवाले अमिताभ बच्चन की बड़ी खासीयत यह है कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी. शायद यही वजह है कि उन के समय के साथी अभिनेता कहीं गुम हो गए हैं जबकि अमिताभ आज भी छोटे और बड़े परदे पर वाहवाही लूट रहे हैं.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की शख्सीयत से कोई अछूता नहीं. उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में एक लंबी पारी तय की है. आज वे फिल्म, विज्ञापन, टूरिज्म का प्रमोशन या किसी शो को होस्ट करना हो, हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर सब का मन मोह लेते हैं. उन के कैरियर की शुरुआत में ऐसा नहीं था, उन्हें भी कई रिजैक्शन मिले, फिल्में असफल भी हुईं. फिल्म ‘कुली’ के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी, हौस्पिटल में रहे और अब वे लिवर सिरोसिस के शिकार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘विडो आफ साइलेंस’: बेल्जियम के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म

वे 25 प्रतिशत लिवर के साथ अभी भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कभी हार नहीं मानी. सोनी टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सत्र को उन्होंने लौंच कर रिश्तों की अहमियत को बताने की कोशिश की, क्योंकि इस शो में आने वालों के साथ उन का एक अलग रिश्ता जुड़ता है, जिसे वे शो के बाद भी याद करते हैं.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में आप को खास क्या लगता है? इस सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘‘मैं पिछले 9 सीजन से इस से जुड़ा हूं और हर बार कुछ नई चीजों को अपने साथ ले कर जाता हूं. इस में आए लोगों की जीवनी से मैं बहुत प्रेरित होता हूं और जानता हूं कि किस कठिन घड़ी से वे निकल कर यहां आते हैं और जीती हुई धनराशि का सही उपयोग जीवन में करने के लिए लालायित रहते हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...