इस महिला को हल्के में मत लेना क्योंकि ये कोई साधारण महिला नहीं, ये हैं इंडिया की रिवौल्वर दादी. शूटिंग में उस्तादों की उस्ताद रिवौल्वर दादी का हर निशाना होता है बिल्कुल सटीक. शूटर रेंज पर अच्छे अच्छों की खाट खड़ी कर देती हैं ये शूटर दादी. इनका नाम है चंद्रो तोमर. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जोहड़ी गांव में रहने वाली 86 साल की ये महिला न सिर्फ खुद एक बेहतरीन शूटर हैं, बल्कि वे दूसरों को शूटिंग की ट्रेनिंग भी देती हैं. पच्चीस राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के खिताब चंद्रो तोमर के नाम दर्ज हैं.
रिवौल्वर दादी की जिन्दगी पर बन रही फिल्म ‘सांड की आंख’ की चर्चा आजकल जोरों पर है. इस फिल्म में चंद्रो और उनकी शूटर ननद प्रकाशी तोमर की कहानी दिखायी जाएगी. फिल्म की शूटिंग जोरों पर है, जिसमें दोनों महिलाओं का किरदार निभा रही हैं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर. फिल्म का निर्देशन लेखक से डायरेक्टर बनने जा रहे तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं.

फिल्म में तापसी और भूमि के साथ-साथ विनीत सिंह, शाद रंधावा भी नजर आएंगे. ग्रामीण बैकड्रौप पर बन रही इस फिल्म के लिए राज शेखर ने लिरिक्स तैयार किये हैं. विशाल मिश्रा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर होंगे. वहीं अनुराग कश्यप, निधि परमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोड्यूस कर रहे है. बागपत में 10 फरवरी 2019 को इस फ़िल्म का फिल्मांकन शुरू हुआ. फ़िल्म के कुछ हिस्सों को हस्तिनापुर और मवाना में फिल्माया जाएगा. इसे 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ किया जाना तय है.

यह फिल्म उन महिलाओं की कहानी सामने ला रही हे, जिन्होंने भाग्य बदलने हर लड़ाई लड़ी!

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...