टीवी का मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन आपको लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहे है. लगातार इस सीरियल की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. अभी इस शो में कार्तिक और नायरा के बीच लड़ाई चल रही है. दोनो लगातार आपस में अपने बेटे यानी कायरव के लिए लड़ाई कर रहे है.

कार्तिक, नायरा से कहता है वो कोर्ट के जरिए ही उससे लड़ेगा और कायरव भले नायरा के साथ रहे लेकिन सारा हक मुझ पे होगा. वो नायरा से कहता है कि  वो अब सिर्फ कोर्ट में ही उससे मिलेगा. तो उधर वेदिका भी इस बात से परेशान है कि कहीं नायरा ने कार्तिक को बता ना दिया हो कि वो उसकी वजह से तलाक ले रही है.

https://www.instagram.com/p/B3EkP42hGnS/?utm_source=ig_web_copy_link

तो दूसरी और वहीं गायू ये सोचती है कि अगर कार्तिक को कायरव की कस्टडी मिल गई तो वंश की परिवार में जो जगह है वो भी नहीं मिल पाएगी. कार्तिक के जाने के बाद नायरा के सभी घरवाले परेशान होते हैं, उधर कार्तिक भी अकेले में रो रहा होता है.

ये भी पढ़ें- ‘विडो आफ साइलेंस’: बेल्जियम के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म

लेकिन कार्तिक के पापा उससे बोलते हैं कि परेशान मत हो मैं रास्ता निकाल लूंगा. उधर नायरा के भाई नक्ष भी उसे समझाते हैं कि तुम्हारी कोई गलती नहीं है.

https://www.instagram.com/p/B3IFZX4BlUg/?utm_source=ig_web_copy_link

नायरा ये भी कहती है कि वेदिका बेचारी की क्या गलती है, कार्तिक और वेदिका की शादी तब तक सेटल नहीं हो पाएगा जब तक वो यहां से नहीं जाएगी. कार्तिक और नायरा दोनों अपने घरवालों से अच्छे वकील हायर करने को कहते हैं. तो उधर कायरव अपने पापा को कौल करता है और कहता है कि वो जल्दी से उसे लेने आए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...