सिनेमा में आ रहे बदलाव के चलते अब बौलीवुड में कई नए फिल्मकार तेजी से आ रहे हैं, जिन्होंने जमीन से जुड़ी और सामाजिक सरोकार वाली कहानियां अपनी फिल्मों के माध्यम से पेश करने का बीड़ा उठा लिया है. ऐसे ही एक फिल्मकार हैं सुरेश शर्मा. मूलतः रोहतक (हरियाणा) में जन्मे वे पले बढ़े तथा 35 वर्ष (कुछ साल दिल्ली और कुछ साल छत्तीसगढ़़ राज्य के रायपुर शहर में) तक एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में नौकरी करने के बाद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदे हैं. पहले ‘वेदना’नामक डाक्यूमेंटरी बनायी और अब किन्नरों की व्यथा व दर्द को व्यक्त करने वाली एक मानवीय फिल्म ‘हंसा-एक संयोग’ लेकर आ रहे हैं, जो कि 31 मई को देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है. सुरेश शर्मा ने ‘‘चित्रागृही फिल्मस” के बैनर तले फिल्म ‘‘हंसा-एक संयोग” का निर्माण करने के साथ साथ इसमें एक अहम किरदार भी निभाया है.

2014 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किन्नरों को समान धारा के साथ जोड़ने और उन्हें कई अधिकार दिए जाने के आदेश के बाद केंद्र व राज्य सरकारें किन्नरों के हित में कई योजनाएं शुरू कर चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने किन्नर समुदाय को ‘बैकवर्ड इकोनौमी क्लास’’ में रखा है. इतना ही नहीं गत वर्ष मुंबई में किन्नरों के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ था. कुछ माह पहले प्रयागराज में संपन्न ‘‘कुंभ मेले’’ के दौरान पहली बार तमाम विरोधों के बावजूद ‘किन्नर अखाड़ा’ भी मौजूद रहा.

kinnar

ये भी पढें- कोई किसी की डेस्टिनी बदल नहीं सकता: इनामुलहक

तो वहीं फिल्म‘हंसा-एक संयोग’ का निर्माण करने वाले सुरेश शर्मा ने‘चित्रागृही फिल्मस’ के ही तहत रायपुर, छत्तीसगढ़ में 30 मार्च 2019 को 15 किन्नरों को अपनी बेटी बनाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व अन्य सम्मानित लोगों की मौजूदगी में पूरे रीति रिवाज के साथ 15 युवा पुरूषों के साथ उनका व्याह करवाया. सभी विवाहित जोड़े को एक लाख रूपए भी दिए. इनमें से सात किन्नर छत्तीसगढ़ की हैं. और बाकी देश के अलग अलग राज्यों की है. इसके लिए इन्हें पूरे विश्व से प्रशंसा पत्र मिले. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई संदेश भेजा. इस तरह सुरेश शर्मा व फिल्म ‘हंसाःएक संयोग’ ने विश्व रिकार्ड बना डाला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...