बिग बौस सीजन 13 के मेकर्स ने इस शो की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी हैं. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है. तो आज आपके लिए इस शो से जुड़ी नई जानकारियां लेकर आए हैं. इस शो की थीम क्या होगी, इसमें कंटेस्टेंटेस के तौर पर कौन-से सेलेब्स शामिल होंगे, इस शो का लोकेशन क्या होगा. वैसे आपको बता दें, इस शो को हमेशा की तरह बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते दिखाई देंगे. ये हाल ही में सलमान खान के खुद बातों बातो में कंफर्म किया है.
आपको ये भी बता दें, कि मेकर्स इस बार इस शो को लोनावला के बजाय मुंबई के फिल्म सिटी में बड़ा सेट लगाने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन अब इस शो के थीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
ये भी पढ़ें- ‘हंसा-एक संयोग’ किन्नरों के दर्द व उनकी व्यथा का चित्रण करती है: सुरेश शर्मा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसबार दर्शकों को शो में हौरर थीम देखने मिल सकती है. आपको ये भी बता दें, मेकर्स इस थीम को लेकर सोच-विचार कर रहे हैं. अभी तक इस थीम को मेकर्स ने फाइनल नहीं किया है. वैसे अगर ये कौन्सेप्ट फाइनल होता है तो दर्शकों को अलग थीम देखने मिलेगी. आपको बता दें, पिछले सीजन में बिग बौस 12 के घर में विचित्र जोड़ी दिखाई दी थी.
दर्शकों को इन दिनों डायन-चुड़ैल, तंत्र-मंत्र वाले सुपरनैचरल शोज काफी पसंद आ रहे हैं. इस समय टीवी पर नागिन 3, कवच 2, डायन से लेकर नजर जैसे कई सुपरनैचुरल शो दर्शकों के दिल लुभाते नजर आ रहे हैं. इन सभी शो की टीआरपी रेटिंग भी बाकी शो के मुकाबले काफी अच्छी भी है.