वर्ष 2024 के साढ़े आठ माह गुजर गए. अगर हम ‘स्त्री 2’ को नजरअंदाज कर दें, तो पूरे वर्ष बौलीवुड हरियाली के लिए तरसता रहा. ‘स्त्री 2’ पिछले 4 सप्ताह से जबरन चलाई जा रही है. इस के निर्माता अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रहे हैं कि 2023 की ‘पठान’, ‘जवान’ व ‘गदर 2’  की तथाकथित कमाई का रिकौर्ड वे तोड़ कर दिखा दें.

मजेदार बात यह है कि लोग अभी भी ‘स्त्री 2’ को घटिया फिल्म बता रहे हैं और वे यह कहने से नहीं चूक रहे कि ‘स्त्री 2’ के आंकड़े देख कर किसे अच्छी व किसे बुरी फिल्म कहें. लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि आखिर यह फिल्म कैसे बौक्सऔफिस पर कमाई कर रही है.

हम इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहते. ‘स्त्री 2’ के पीआर ने एक सप्ताह पहले से ही चिल्लाना शुरू कर दिया था कि ‘स्त्री 2’ ने छह सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और जल्द ही ‘गदर 2’ को पछाड़ देगी. जबकि, 20 सितंबर तक ‘स्त्री 2’ का बौक्सऔफिस कलैशन 564 करोड़ रुपए तक ही पहुंचा. यह आंकड़ा भी निर्माता द्वारा बताया जा रहा है. हम इसे सच नहीं मानते. यदि बौक्सऔफिस पर फिल्में चल रही होतीं, तो दूसरे निर्माता अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने से न भागते. 20 सितंबर को निर्माता एकता कपूर की फिल्म ‘‘बिन्नी एंड फैमिली’ प्रदर्शित होनी थी, पर बिना कोई वजह बताए अचानक एकता कपूर ने अपनी इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया. अब यह फिल्म कब प्रदर्शित होगी, पता नहीं.

जहां तक सितंबर के दूसरे सप्ताह यानी कि 13 सितंबर को प्रदर्शित हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का सवाल है, तो यह फिल्म पूरे सप्ताह में 5 करोड़ रुपए भी बौक्सऔफिस पर इकट्ठा नहीं कर पाई. इस में से निर्माता की जेब में 2 करोड़ रुपए ही जाएंगे. जबकि, इस फिल्म में करीना कपूर खान जैसी अदाकारा हैं. इस फिल्म की सह निर्माता भी करीना कपूर खान हैं. फिल्म के रिलीज के बाद 14 सितंबर को करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दर्शकों से आग्रह किया था कि वे उन की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को जरूर देखें, पर अफसोस कि उन के इस वीडियो का भी कोई असर नहीं हुआ.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...