टीवी कलाकारों के लिए हर दिन शूटिंग करना अनिवार्य सा होता है. इसके बावजूद टीवी जगत के कई व्यस्त कलाकारों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए अपनी अपनी योजनाएं बना रखी हैं. टीवी कलाकारों ने नए साल के स्वागत को लेकर जो योजनाएं बना रखी है, आइये जाने वह योजनाएं उन्ही की जुबानी-

मानव गोहिल :

entertainment

न्यूजीलैंड में रोड ट्रीप की योजना बनायी है. मैं उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरी बेटी की पहली रोड ट्रीप होगी.

सचिन पारिख :

entertainment

मेरे लिए नए वर्ष का मतलब अपने परिवार के साथ समय बिताना है. मैं 2018 में अपने प्रशंसकों की सुख शांति, प्यार व समृद्धि की कामना करता हूं और चाहता हूं कि वह दूसरों तक यही संदेश पहुंचाएं.

रोहन गंडोत्रा :

entertainment

नए साल का जश्न मनाने के लिए मैं पार्टी में राब पीने नहीं जाता. इस बार नए वर्ष पर मैं कुछ रचनात्मक और प्रोडक्टिव काम करना चाहता हूं. इस बार मैंने अपने दोस्तों के साथ लवासा के नजदीक टेमगढ़ पर ट्रैकिंग करने और पहाड़ पर चढ़ाई करने की योजना बनायी है. यहां पर हम रात में बोनफायर कर नए साल का जश्न मनाएंगे.

डेलनाज ईरानी :

entertainment

अपने प्रेमी व मशहूर डी जे पर्सी के साथ पुणे में जश्न मनाउंगी. क्योंकि नए वर्ष के उपलक्ष्य में पुणे में उसका इवेंट है.

स्मृति कालराः

entertainment

मेरी योजना हमेशा विफल हो जाती है, इसलिए मैं योजना बनाकर कोई काम नहीं करती. मुझे सिर्फ इतना पता है कि 31 दिसंबर की रात मैं भोजन और मिठाई के आस पास ही रहूंगी.

सौरभ पांडे :

हाल ही में मेरी शादी हुई है. शादी के बाद यह मेरा पहला नववर्ष होगा, जिसे मैं अपने परिवार के साथ ही मनाना चाहूंगा. हमने सोचा है कि नए वर्ष का जश्न कैसे मनाया जाए, इसका निर्णय मेरे परिवार के सभी सदस्य ही करें. नए साल की सुबह हम मुंबई के इस्कौन मंदिर में भगवान का आशीवार्द लेने जरुर जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...