टीवी कलाकारों के लिए हर दिन शूटिंग करना अनिवार्य सा होता है. इसके बावजूद टीवी जगत के कई व्यस्त कलाकारों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए अपनी अपनी योजनाएं बना रखी हैं. टीवी कलाकारों ने नए साल के स्वागत को लेकर जो योजनाएं बना रखी है, आइये जाने वह योजनाएं उन्ही की जुबानी-
मानव गोहिल :
न्यूजीलैंड में रोड ट्रीप की योजना बनायी है. मैं उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरी बेटी की पहली रोड ट्रीप होगी.
सचिन पारिख :
मेरे लिए नए वर्ष का मतलब अपने परिवार के साथ समय बिताना है. मैं 2018 में अपने प्रशंसकों की सुख शांति, प्यार व समृद्धि की कामना करता हूं और चाहता हूं कि वह दूसरों तक यही संदेश पहुंचाएं.
रोहन गंडोत्रा :
नए साल का जश्न मनाने के लिए मैं पार्टी में राब पीने नहीं जाता. इस बार नए वर्ष पर मैं कुछ रचनात्मक और प्रोडक्टिव काम करना चाहता हूं. इस बार मैंने अपने दोस्तों के साथ लवासा के नजदीक टेमगढ़ पर ट्रैकिंग करने और पहाड़ पर चढ़ाई करने की योजना बनायी है. यहां पर हम रात में बोनफायर कर नए साल का जश्न मनाएंगे.
डेलनाज ईरानी :
अपने प्रेमी व मशहूर डी जे पर्सी के साथ पुणे में जश्न मनाउंगी. क्योंकि नए वर्ष के उपलक्ष्य में पुणे में उसका इवेंट है.
स्मृति कालराः
मेरी योजना हमेशा विफल हो जाती है, इसलिए मैं योजना बनाकर कोई काम नहीं करती. मुझे सिर्फ इतना पता है कि 31 दिसंबर की रात मैं भोजन और मिठाई के आस पास ही रहूंगी.
सौरभ पांडे :
हाल ही में मेरी शादी हुई है. शादी के बाद यह मेरा पहला नववर्ष होगा, जिसे मैं अपने परिवार के साथ ही मनाना चाहूंगा. हमने सोचा है कि नए वर्ष का जश्न कैसे मनाया जाए, इसका निर्णय मेरे परिवार के सभी सदस्य ही करें. नए साल की सुबह हम मुंबई के इस्कौन मंदिर में भगवान का आशीवार्द लेने जरुर जाएंगे.