हर साल की तरह इस साल भी बौलीवुड इंडस्ट्री में आपको कुछ नए चेहरे दिखाई देंगे, जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए अभी से उनके फैन्स बेताब हैं. इन स्टार किड्स ने ना सिर्फ लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है, बल्कि उन्हें अपना बनाने के लिए आज से ही मेहनत शुरू कर दी है. लेकिन इसी के साथ लोगों की इन्हें लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. आइये जानते हैं बौलीवुड के इन नए सितारों के बारे में.
ईशान खट्टर : नीलिमा अज़ीम और राजेश खट्टर का बेटा ईशान जल्द ही अपना बौलीवुड डेब्यू करने जा रहा है. शाहिद कपूर जैसे बड़े भाई के होते हुए माना जा सकता है कि ईशान के अंदर कला कूट-कूट कर भरी हो सकती है. ईशान ने अभी से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हालांकि कई न्यूकमर्स इस साल हमें बौलीवुड में फिल्में करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन ईशान को साथ मिला है फिल्म मेकर माजिद मजीदी का.
बेटे को लेकर राजेश का कहना है कि वह ईशान की डेब्यू को लेकर नर्वस भी नहीं हैं और ओवर कॉन्फिडेंट भी नहीं हैं, उनके मुताबिक ईशान को लोगों का दिल जीतना होगा. अगर पब्लिक ने उन्हें अपना लिया तो उन्हें स्टार बनते देर नहीं लगेगी. इसके अलावा उनकी पहली बौलीवुड डेब्यू करण जौहर की ‘धड़क’ जो ‘सैराट’ का रीमेक है इस पर लोगों की नजरें अभी से टिकी हुई है. बता दे कि ईशान ने अपना फिल्मी करियर 2005 में फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था.
जान्हवी कपूर : बौलीवुड अदाकारा श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी जल्द ही बौलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ जान्हवी एक स्टाइलिश स्टार किड हैं. उनके एयरपोर्ट लुक्स और रेड कार्पेट पर उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर कुछ मिनटों में वायरल हो जाती हैं. इस सबके साथ वे पहले से ही एक स्टार की कैटेगरी में आ चुकी हैं. लेकिन कहते हैं ना जहां फेम है वहां आपको लोगों की एक्सपेक्टेशंस भी पूरी करनी होती हैं.
स्टार परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उनकी तुलना पहले से ही की जा रही है. अब जब रिंकू राजगुरु के निभाए रोल में उन्हें लोग देखेंगे, तो उनकी नेचुरल परफॉर्मेंस किस तरह उठ कर आती है, ये अपने आप में देखने लायक होगा. उन्हें अभी से ही रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में फीमेल लीड के तौर पर देखा जा रहा है.
सारा अली खान : अमृता सिंह और सैफ अली खान की बड़ी बेटी सारा अली खान भी स्टार परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और इसीलिए उन्हें दुनिया में कहीं भी जॉब मिल सकती हैं. पपराजी की फेवरेट सारा अली खान अपने फैशन के चुनाव को लेकर और अपनी जिंदगी को लेकर हमेशा खबरों में बनी रहती हैं.
आत्मविश्वासी होने के साथ-साथ वह अपने पिता और उनकी पत्नी करीना की ही तरह लोगों के बीच चर्चिति हैं. उनकी बुआ सोहा ने उन्हें लेकर बात करते हुए बताया था कि वह कई डिफरेंट लैंग्वेज में बात कर सकती हैं, उन्हें डांस करना बेहद पसंद है और पढ़ाई के मामले में भी वह हमेशा आगे रही हैं. उनकी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई देने वाली हैं, इससे लोगों को बहुत आशा है. हालांकि उनके प्रोडयूसर का मानना है कि वह पहले ही लोगों का दिल जीत चुकी हैं और अपनी शूटिंग के पहले दिन से ही वह कैमरा के सामने नेचुरल और आत्मविश्वासी रही हैं.
आयुष शर्मा : अर्पिता खान के पति और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के लिए भी अगला साल महत्वपूर्ण है. उन्होंने सलमान की फिल्म सुल्तान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. खानदान से ताल्लुक की वजह से और मंत्री अनिल शर्मा के बेटे होने के कारण उन्हें लेकर पहले ही लोगों में बज़ है.
हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वे डांस क्लास में मेहनत करते हुए दिखाई दिए थे. पावर फुल फैमिली से जुड़े होने के बाद भी वे एक न्यू कमर की ही तरह मेहनत कर रहे हैं.