टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों न्यूयौर्क में अपने ब्वौयफ्रेंड से साथ वेकेशन मना रही हैं. हिना खान को आखिरी बार हिना को स्टार प्लस के मशहूर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में ‘कोमोलिका’ के किरदार में देखा गया था. आपको बता दें, कई सालों से हिना खान और रौकी जायसवाल रिलेशनशिप में हैं.
हिना ने एक पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने अपने प्यार रौकी के लिए प्यारा स्पेशल मैसेज लिखा हैं. आप भी देखें हिना ने अपने ब्वौयफ्रेंड के लिए क्या लिखा हैं.
ये भी पढ़ें- रितिक रोशन क्यों ठुकरा रहे हैं फिल्म
अक्सर हर इवेंट में हिना और रौकी एक साथ दिखते हैं. न्यूयौर्क में हिना को इंडिया-डे परेड के लिए आमंत्रित किया गया था. जहां रौकी भी उनके साथ नजर आए थे. इवेंट से पहले उन्होंने शौपिंग मौल जाकर अपना टाइम स्पेन्ड किया. बता दें, अब वे जल्द ही विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ में नजर आएंगी. इस फिल्म को इस साल ही रिलीज होना था, पर किसी कारणवश ये फिल्म होल्ड पर रह गई. और इस फिल्म में डिजिटल प्लेटफौर्म पर धमाल मचाने वाले रोहन शाह इस फिल्म में दमदार भूमिका अदा करने वाले है.
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिए हिना खान ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. और इस सीरियल से वे अक्षरा के किरदार में काफी मशहूर हुई. ‘बिग बौस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’, कसौटी जिंदगी की’ सहित कई लोकप्रिय टेलीविजन शो का हिस्सा रही हैं.
ये भी पढ़ें- सीरियल ‘बेहद-2’ से जेनिफर विंगेट की टीवी पर वापसी