बौलीवुड में कलाकार की सफलता उसकी फिल्म के बौक्स आफिस की सफलता पर ही निर्भर करती है. इसी के चलते अपनी फिल्म के सफल होते ही कलाकार धड़ाधड़ कई फिल्में अपनी झोली में डाल लेने के लिए आतुर नजर आता है. मगर पटना (बिहार) के गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक फिल्म ‘‘सुपर 30’’ को बौक्स आफिस पर मिली सफलता के बाद रितिक रोशन जिस तरह फिल्में हथियाने की बजाय फिल्में ठुकराते जा रहे हैं, उससे बौलीवुड से जुड़े लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि रितिक रोशन के दिमाग में चल क्या रहा है.

सूत्रों के अनुसार फिल्म‘‘सुपर 30’’ को बौक्स आफिस पर सफलता मिलते ही रितिक रोशन को अभिनेता वरूण धवन के भाई व फिल्मकार ने डेविड धवन के बेटे व फिल्म निर्देशक रोहित धवन ने एक एडवेंचरस फिल्म का आफर दिया था, मगर रितिक रोशन ने यह कह कर इस फिल्म को करने से मना कर दिया था कि इस फिल्म के किरदार में वह खुद को फिट नहीं पाते हैं.

अब बौलीवुड में चर्चा है कि रितिक रोशन ने फिल्मकार राज कुमार गुप्ता की स्पाई व पाकिस्तान आर्मी में भारतीय जासूस यानी कि ‘रा’ के एजेंट के रूप में कार्य कर चुके रवींद्र कौशिक की बायोपिक फिल्म ‘‘ब्लैक टाइगर’’ को भी करने से मना कर दिया है.

रितिक रोशन ने ‘‘ब्लैक टाइगर’’ करने से क्यों मना किया, इस पर कुछ भी स्पष्ट जानकारी नही मिल रही हैं. मगर बौलीवुड के गलियारों में कई तरह की कहानियां कही जा रही है. एक अंग्रेजी की वेब साइट की माने तो रितिक रोशन ने यह फिल्म महज इसलिए करने से मना कर दी, क्योंकि वह दूसरी बायोपिक फिल्म नहीं करना चाहते. इसके अलावा कुछ समय पहले जौन अब्राहम ने गैरी ग्रेवाल की इसी तरह की एक स्पाई फिल्म ‘‘रोमियो अकबर वौल्टर’’ की थी और इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था. यानी कि रितिक रोशन को ‘‘ब्लैक टाइगर’’ करने में रिस्क ज्यादा नजर आ रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...