बौलीवुड स्टार्स आपने काम से दुनिया भर में नाम कमाते हैं. मगर घर वालों और दोस्तों के लिए वे खास होते हुए भी आम होते हैं. वे उन्हें उनके नाम से नहीं निक नेम से बुलाते हैं, जिसकी वजह से बौलीवुड में प्यार में कोई आलू कहलाता है, तो किसी को लोग कहते हैं पप्पू. आइये जानते हैं कुछ और भी नामचीन स्टार्स के ऐसे ही मजेदार नाम जो शायद ही आपने कभी सुने हों.

बिपाशा बसु

बंगाली बाला बिपाशा बसु को उनके घर वाले और करीबी दोस्त प्यार से बौनी बुलाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जब बिपाशा पैदा हुई थीं, तब वह काफी तंदुरुस्त थीं.

आलिया भट्ट

आज स्लिम-ट्रिम दिखने वाली आलिया भट्ट को बचपन में आलू कहकर पुकारा जाता था. आलिया बचपन में गोल-मटोल थीं. जिसकी वजह से प्यार दुलार में सब उन्हे आलू कहकर बुलाते थे. फिर क्या था आलू कहते-कहते यह उनका निक नेम ही बन गया.

आफताब शिवदासनी

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में आफताब शिवदासनी का निक नेम सबसे क्यूट है. उनके करीबी दोस्त उन्हें फैफी कर कह कर पुकारते हैं.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा को उनके दोस्त चिरकुट कहते हैं. बेशक यह नाम जानकर उनके फैंस जरूर हैरान होंगे. बचपन के दोस्त और शानदार एक्टर वरुण धवन ने उन्हें यह निक नेम दिया था.

रणबीर कपूर

इस राकस्टार के दादा जी इसे गंगलू कहते थे. जबकि घर वाले आमतौर पर उन्हे डब्बू कहकर पुकारतें हैं. लेकिन वह मां के लिए रेमंड हैं. इसलिए उनकी मां रणबीर को रेमंड नाम से बुलाती हैं

सोनम कपूर

सोनम जितनी सुंदर हैं, उतनी प्यारी भी हैं. उनकी लम्बाई भी काफी अच्छी है. जिस वजह से उनके पिता उन्हें मजाक में कई बार उन्हें जिराफ कह कर पुकारते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...