2019 की सफलतम फिल्म ‘‘कबीर सिंह’’के बाद शाहिद कपूर ने काफी सोचसमझकर फिल्म ‘‘जर्सी’’ में अभिनय करना स्वीकार किया था.फिल्म‘कबीर सिंह’से उनके कैरियर को एक नई उंचाई व दिशा भी मिली.पर इन दिनों वह करण जोहर के घर पर 2019 में हुई पार्टी के वायरल वीडिया के चलते सोशल मीडिया व कुछ टीवी चैनलों पर ड्ग्स लेने के आरोपांे को झेल रहे हैं.
लेकिन इस तरह की खबरों से प्रभावित हुए बगैर शाहिद कपूर ने अब बतौर निर्माता डिजिटल माध्यम में कदम रखने का निर्णय लेकर तैयारी शुरू कर दी है.सूत्रों की माने तो शाहिद कपूर ने ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘नेटफ्लिक्स’’ के संग सौ करोड़ रूपए की डील भी कर ली है.इतना ही नही वह अपना स्टूडियो भी खड़ा करने पर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ के फ्लॉप होने पर एरिका फर्नांडिस दिया ये बड़ा बयान
शाहिद कपूर न केवल नेटफ्लिक्स फिल्म या सीरीज में अभिनय करने के साथ ही स्वयं कुछ निर्माण भी करेंगे.सूत्र दावा कर रहे है कि शाहिद कपूर ‘नेटफ्लिक्स’के लिए एक फिक्शन वेब सीरीज है का निर्माण भी करने वाले है.मगर अब तक शाहिद कपूर या उनके प्रवक्ता ने इस बात को स्वीकार नही किया है.
ये भी पढ़ें- ‘‘गिन्नी वेड्स सनी’’के संगीत अलबम से शादी के गीतों की हुई वापसी
यॅंू तो शाहिद कपूर ने मणिपुरी बाक्सर नगंगम डिंगको सिंह पर बायोपिक फिल्म बनाने के भी अधिकार खरीदे हैं.इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णन मेनन करने वाले हैं,मगर कोरोना के चलते इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पायी.इसमंे बाक्सर का किरदार स्वयं शाहिद कपूर निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘इश्कबाज’ की ये एक्ट्रेस हुई कोरोना की शिकार
सूत्र तो यह भी दावा कर रहे हैं कि शाहिद आदित्य निंबालकर के निर्देशन में एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में अभिनय करने के लिए हामी भर चुके हैं,जिसका प्रसारण ‘ओटीटी’ प्लेटफार्म पर ही होगा.