मॉडलिंग की दुनिया के सुपर स्टार और दीपानिता शर्मा व अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस के साथ रैंप शो का हिस्सा रहे अभिनेता जैद शेख पिछले 15 वर्षों से लगातार काम करते जा रहे हैं. वह रितुपर्णा सेन गुप्ता के साथ बंगला फिल्म के अलावा हिंदी फिल्म ‘‘बी केअरफुल’’ में हीरो बनकर आए थे. उसके बाद से ‘विराम’ सहित कई फिल्में की. इन दिनों दुष्यंत प्रताप सिंह निर्देशित फिल्म ‘‘द हंड्रेड बक्स’’ को लेकर चर्चा में हैं, जो कि 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

सवाल. बौलीवुड में अपने 15 साल के संघर्ष को किस रूप में देख रहे हैं?

मुझे लगता है कि यहां पर गैर फिल्मी परिवार से आने वाले हर कलाकार को संघर्ष करना ही पड़ता है. मेरे अंदर भी एक कमर्शियल फिल्म का हीरो बनने की क्वालिटी मौजूद हैं. अच्छा लुक है और अच्छी कद काठी है. मगर मेरा यहां कोई गॉड फादर नहीं रहा. मुझे सलाह देने वाला कोई नहीं था. इसके अलावा सब कुछ तकदीर की बात है. इसलिए मुझे किसी से कोई गिला शिकवा नहीं हैं. ईमानदारी से अपना काम करता जा रहा हूं. मेरी खुशकिस्मती यही है कि मुझे अच्छा काम करने का अवसर मिलता आया है. मैने बतौर हीरो रितुपर्णा सेन गुप्ता के साथ बंग्ला फिल्म की. हिंदी फिल्म ‘‘बी केयरफुल‘‘ में हीरो बनकर आया. नरेंद्र झा के साथ फिल्म ‘वीरम’ से शोहरत पायी. मेरी एक अति बेहतरीन फिल्म ‘‘सिक्स एट’’ पिछले कई वर्ष से रिलीज नहीं हो पा रही थी. अब सुना है कि यह फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर वेब फिल्म के तौर पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में मेरा एक गाना हैं, जिसने पांच मिलियन व्यूज पाए हैं.

सवाल. आपको लगता है कि वेब सीरीज/डिजिटल मीडिया के चलते आपके लिए नए रास्ते खुले हैं?

जी हां! इससे नए रास्ते तो खुलेंगे ही. पर मुझे दुख इस बात का है कि काश यह आज से दस बारह साल पहले शुरू हो गया होता. क्योंकि पहले मैंने जो स्ट्रगल देखा है, वह बहुत कठिन था. अब जो कलाकार आ रहे हैं, उन्हे तो संघर्ष के सही मायने ही नहीं पता. आज लघु फिल्में, वेब फिल्में और वेब सीरीज इतनी अधिक बन रही है कि हर किसी के पास काम है, अगर यही दस बारह वर्ष पहले होता, तो मुझे भी संघर्ष न करना पड़ता. पर सब वक्त वक्त की बात है. मगर मैं फीचर फिल्में भी लगातार कर रहा हूं. बतौर हीरो मेरी नई फिल्म ‘‘द हंड्रेड बक्स’’ आगामी 21 फरवरी को रिलीज होगी, जिसके निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी हैं जाह्नवी कपूर के फैन तो ये हैं उनसे मिलने का खास मौका

सवाल. फिल्म ‘‘हंड्रेड बक्स’’ से जुड़ने के पीछे क्या सोच रही है?

सबसे पहले मुझे इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लगी. यह एक वेश्या की एक रात की पूरी कहानी है. इसमें मेरा किरदार भी अहम है. फिल्म में शुरू से अंत तक मोहिनी नामक इस लड़की के साथ जो कुछ घटित होता हैं, उसमें उसे सभी नकारात्मक इंसान ही मिलते हैं. मगर फिल्म का हीरो यानी कि मेरा किरदार ही पूरी तरह से सकारात्मक है. यह लड़की मेरे किरदार से मिलकर खुश होती है कि पूरी रात हर जगह उसके साथ बहुत कुछ बुरा हुआ, पर सूरज निकलते निकलते कुछ तो अच्छा हुआ. उसके साथ होने वाली इस अच्छाई की वजह मेरा किरदार ही होता है. यह इतना बेहतरीन किरदार था कि मैं इसे करने से न नहीं कर सका.

ZAID-SHEIKH

सवाल. फिल्म के अपने किरदार को लेकर क्या कहेंगे?

फिल्म ‘हंड्रेड बक्स’ में मैंने पीयूष का किरदार निभाया है, जो टूटे हुए दिल के चलते शराब में डूबा हुआ है. पीयूष को सच्चे प्यार की तलाश है. प्यार में धोखा खाने के बाद भी उसे प्यार की ही तलाश है. फिर रात के अंधेरे में उसे मोहिनी (कविता त्रिपाठी) मिलती है. लोगों को लगता तो यही है कि शायद यह भी कुछ बुरा ही करेगा, पर ऐसा होता नहीं है.

अब आप किस तरह के किरदार निभाना चाहते हैं?

मुझे सदैव अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना है. मुझे सुपर हीरो तो नहीं बनना है,पर दबंग पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना चाहता हूं. चुलबुल पांडे या सिंघम की तरह का नहीं, पर मैं ऐसा किरदार निभाना चाहता हूं, जो कि कमाल का हो. मैं सकारात्मक और नकारात्मक हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं.

भविष्य की योजना?

अभिनय के साथ ही अब निर्माण के क्षेत्र में कूद पड़ा हूं. अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. अभी मैंने खुद निर्माता की हैसियत से एक वेब सीरीज ‘‘द डेविल सिंस डिजायर’’ का निर्माण किया है. सोच रहा हूं कि वक्त के साथ-साथ खुद को थोड़ा सा मोड़ते हुए दूसरे क्षेत्र में भी काम करुं. इस तरह अब अपना प्रोडक्शन स्थापित कर रहा हूं. मेरी इस वेब सीरीज को कई ओटीटी प्लेटफार्म लेना चाहते हैं. इसके बाद कुछ दूसरी वेब सीरीज बनाने की भी योजना है.

ये भी पढ़ें- बिहार से लेकर मदुरई तक होगी अक्षय कुमार-सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...