फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक कुमार शानू, उदित नारायण और गायिका अलका याज्ञनिक को एक नोटिस भेजकर कहा है कि वह १७ नवंबर को पाकिस्तानी नागरिक मोज्जमा हुनईन द्वारा अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने से पहले पुर्नविचार करें. फिल्म और टेलीविजन जगत की ३२ एसोसिएशनों का प्रतिनिधित्व करने वाले फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज ने स्पष्ट कहा है कि अगर यह कलाकार अपना पाकिस्तान के प्रति प्रेम बंद नहीं करेंगे, तो फेडरेशन उनका बायकौट करेगा. फेडरेशन में फिलहाल १० लाख से ज्यादा सदस्य हैं.
१६ सितंबर को इन तीनों गायक गायिकाओं को भेजी गयी नोटिस में फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज की ओर से कहा गया है कि इस समय जबकि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से संबंध अच्छे नहीं हैं और जम्मू काश्मीर में आर्टिकल ३७० हटाने के बाद पाकिस्तान जिस तरह के बयान जारी कर भारत के प्रति जहर उगल रहा है, ऐसे में आपका देश के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है. फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज के प्रेसिडेंट श्रीबी.एन. तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजरार ज्ञानेश्वरलाल श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार अशोक पंडित और मुख्य सलाहकार शरद शेलार के हस्ताक्षर से यह नोटिस गायक कुमार शानू, उदित नारायण और गायिका अलका यागनिक को भेजी गयी है, जिसमें कहा गया है कि फेडरेशन ने तय किया है कि हम पाकिस्तान से किसी भी सांस्कृतिक प्लेटफार्म को साझा नहीं करेंगे. हमारे लिए देश प्रथम है.’’
ये भी पढ़ें- ‘घर पर एक्शन को फौलो न करें युवा’
इस नोटिस में कहा गया है कि आप भारत के सम्माननीय गायक हैं. भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए १७ नवंबर को पाकिस्तानी नागरिक मोज्जमा हुनईन द्वारा अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने से पहले आप पुर्नविचार करें. इससे पहले पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी अदनान असद की बेटी की शादी में बौलीवुड सिंगर मीका सिंह ने ८ अगस्त परफॉर्म किया था.इस बात का खुलासा होने के बाद फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज ने मीका सिंह पर बैन लगा दिया था. इसके बाद मीका सिंह फेडरेशन के मुंबई में अंधेरी स्थित कार्यालय पहुंचे और मीडिया और फेडरेशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में देश से माफी मांगी और कहा कि आगे से यह गलती नहीं होगी.
नोटिस में कहा गया है कि इसके पहले गायक दिलजीत दोसांज ने २१ सितंबर को पाकिस्तानी नागरिक रेहान सिद्दीकी के आमंत्रण पर प्रस्तुति देने की सहमति दी थी. मगर फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज की असहमति के बाद देश के लोगों और फेडरेशन के लाखों सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने से इंकार कर दिया था.
फेडरेशन के प्रेसिडेंट बी. एन. तिवारी के मुताबिक फेडरेशन का स्टैंड बिल्कुल साफ है कि हमारे लिए देश और देश के लोगों की भावनाएं पहले हैं. अगर यह गायक अपना पाकिस्तान के प्रति प्रेम बंद नहीं करेंगे तो फेडरेशन उनका बायकौट करेगा.
ये भी पढ़ें- ‘‘सीजंस ग्रीटिंग्स”: पहली भारतीय फिल्म जिसके साथ संयुक्त राष्ट्र ने मिलाया हाथ