स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिए कार्तिक (मोहसीन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे है. आपके बता दें, फिलहाल ये शो टीआरपी में टौप पर है. इस शो में लगातार आपको धमाकेदार टविस्ट देखने को मिल रहे है.
इस सीरियल के कलाकार दर्शकों के मनोरंजन के लिए शूटिंग में काफी व्यस्त रहते हैं. लेकिन मौका पाकर ये भी मस्ती कर लेते हैं. जी हां इस शो के सूट के दौरान की एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में मोहसीन खान सूट में नजर आ रहे है, लेकिन गौर करने वाली ये बात है कि वह चप्पल पहने हुए हैं. शिवांगी जोशी ने इस वीडियो को बनाया है और वो इस वीडियो में पूछ रही है, क्या हुआ तुम्हें, तुम्हारे जूते कहां है?
https://www.instagram.com/p/B2a6Ri2A5Im/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके बाद पता चल जाता है कि जूते तो खुद शिवांगी ने ही छुपाए है. दरअसल शिवांगी इस वीडियो में एक लम्बी सी ड्रेस में नजर आ रही है और उन्होंने मोहसीन के जूते पहने हुए है, लेकिन ड्रेस लम्बी होने की वजह से उनके पैरों के जूते कोई नहीं पहचान पाया.
https://www.instagram.com/p/B2BsQl1hB5f/?utm_source=ig_web_copy_link
ये भी पढ़ें- एफडब्ल्यूआईसीई ने गायक उदित नारायण, कुमार शानू और अलका यागनिक को भेजा नोटिस !
आपको बता दें, इस शो के सेट पर शिवांगी और मोहसीन अक्सर मस्ती करते रहते हैं. शूटिंग से समय निकालकर दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं. कुछ दिन पहले ही एक वीडियो आया था, जिसमें शिवांगी मोहसीन से उनके मोबाइल का पासवर्ड पूछती हुई नजर आ रही थी.
इस शो में अभी नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसीन खान) एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं. सीरियल के इस एंगल को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं.