टीवी जगत में कई ऐसी मां है जो बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ सिंगल मदर भी हैं. वह मां होने के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभआ रही हैं. आइए जानते हैं इन सुपर मॉम के बारे में कैसे कड़ी मेहनत करके अपने जीवन को खूबसूरती से संवारती है.
दीपशिखा नागपाल के साथ केशव अरोड़ा ने शादी की थी जो ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई थी. हालांकि दीपशिखा ने इस बात का असर उनके बच्चों पर पड़ने नहीं दिया था.
कई साल तक टीवी जगत में राज करने वाली उर्वशी ढ़ोलकिया भी सिंगल मदर है. उर्वशी के दो बेटे हैं. जो अपनी मां के साथ रहते हैं. उन्होंने कभी बच्चों के जीवन में बाप की कमी महसूस नहीं होने दिया.
ये भी पढ़ें-हैप्पी मदर्स डे: दीपिका कक्कड़ से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, TV सेलेब ने ऐसे
चाहत खन्ना बिजनेसमैन इरफान खन्ना से शादी की थी, लेकिन यह शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई थी. उनहोंने पति से तलाक ले लिया है. उनकी दो बेटियां हैं. जिनके साथ बेहद प्यारा वक्त बीताती हैं.
नीना गुप्ता भी सिंगल मां है. उनकी एक बेटी भी है. जिसके साथ वह काफी अच्छा समय व्यतीत करती रहती हैं. जिनका नाम मसाबा है. वह जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच शाहरुख खान ने शेयर किया ‘बेताल’ का धमाकेदार ट्रेलर, देखें
श्वेता तिवारी टीवी जगत की मशहूर कलाकार है. वह बेटी पलक और अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं. वह सिंगल मदर होने के साथ अपने परिवार और बच्चों की खुशियों का ख्याल रखती हैं.