बीते अप्रैल महीने की 29 तारीख को बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता इरफान खान को  मौत हो गई. जिससे पूरा देश शोक में डूब गया था. इरफान खान की मौत से फैन्स को भी काफी झटका लगा था.
इरफ़ान की मौत के बाद से उनके बेटे बाबिल और अयान लगातार अपने पिता से जुडी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. मदर्स डे के मौके पर उनके बेटे बाबिल ने पिता इरफान खान को याद करते हुए कुछ वीडियो और फोटो शेयर किया है. जिसमें अभिनेता इरफान खान बड़े ही फनी अंदाज में झील के ठन्डे पानी में नहा रहें हैं. वहीँ शेयर किये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में इरफान खान बिल्ली को दुलारते नजर आ रहें हैं.

बाबिल नें इरफान खान के झील में नहानें की जो वीडियो शेयर की है उसमें जब छलांग लगा रहे थे और ठन्डे पानी में तैरने का मजा ले रहे थे. तो पानी के बाहर खड़े लोग भी ताली बजा कर और हल्ला मचा कर इरफान खान के नहाने को इंज्वाय कर रहे थे. इस वीडियो के दूसरे भाग में इरफान खान पानी को बर्फ कहते नजर आ रहें हैं. इसके अलावा बाबिल नें इरफ़ान के गोलगप्पे खाने का वीडियो भी शेयर किया था.
बाबिल इन सभी पोस्ट पर इरफ़ान के फैन्स नें बड़े ही भावुक कमेंट्स किये हैं. रागनी नाम की यूजर नें कमेन्ट किया तो एक यूजर नें लिखा I miss u irfan sir..really misss u....apke jais na koi actor huwa na hoga....

ये भी पढ़ें-श्वेता तिवारी से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक, सिंगल मदर बनकर जिम्मेदारी निभा

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...