रेटिंग : 5 में से 2 स्टार

लेखक व निर्देशक : विवेक अग्निहोत्री

निर्माता : पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल

कलाकार : नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, निवेदिता भट्टाचार्य, अनुपम खेर, राइमा सेन, गिरिजा ओक

अवधि : 2 घंटे 41 मिनट

प्रदर्शन : 28 सितंबर से सिनेमाघरों में

2005 में असफल फिल्म ‘चाकलेट’ से फिल्म निर्देशक बने विवेक रंजन अग्निहोत्री उस के बाद फिल्म ‘धन धना धन गोल’, ‘हेट स्टोरी’, ‘जिद’, ‘बुद्धा इन ट्रैफिक जाम’, ‘जुनूनियत’ तक बौक्स औफिस पर बुरी तरह से घुटने टेकने वाली फिल्में निर्देशित करते रहे क्योंकि उन्हें सिनेमा के क्राफ्ट की समझ ही नहीं रही.

मगर ‘ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ से वे अचानक महान निर्देशक बन गए. अब विवेक रंजन अग्निहोत्री कोरोना महामारी से निबटने के लिए ‘कोवैक्सीन’ के निर्माण की कहानी पर साइंस ड्रामा फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ ले कर आए हैं जोकि पहली बेहतरीन साइंस ड्रामा फिल्म बनतेबनते रह गई. उन की यह फिल्म ‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद’ के पूर्व महानिदेशक बलराम भार्गव के 2021 के संस्मरण ‘गोइंग वायरल : मेकिंग औफ कोवैक्सिन’ पर आधारित है.

वैसे, विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म की शुरुआत में ही डा. बलराम भार्गव की इस किताब के साथ ही वैज्ञानिकों के इंटरव्यू लेने की भी बात कही है.

कहानी : 'भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद’ के पूर्व महानिदेशक बलराम भार्गव सर्तक हो जाते हैं. जिद्दी स्वभाव और इंसानी रिश्तों से परे डा. बलराम भार्गव ‘कोरोना बीमारी’ से छुटकारा पाने के लिए ‘कोवैक्सीन’ बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर देते हैं. भार्गव को महिलाओं के प्रभुत्व वाली वैज्ञानिकों की टीम प्रिया अब्राहम (पल्लवी जोशी), निवेदिता गुप्ता (गिरिजा ओक) और प्रज्ञा यादव (निवेदिता भट्टाचार्य) का समर्थन मिलता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...