अक्षय कुमार को उस की खिलाड़ी फिल्मों की वजह से जाना जाता है. उस ने 1992 में ‘खिलाड़ी’ सीरीज की पहली फिल्म की, जो सस्पैंस थ्रिलर फिल्म थी. उस फिल्म में अक्षय ने खुद को खिलाड़ी हीरो के नाम से स्थापित कर लिया.

कई सफल फिल्मों के बाद जब उस की फिल्मों का ग्राफ नीचे गिरने लगा तो उस ने रोहित शेट्टी के साथ ‘सूर्यवंशी’ फिल्म की. उस के बाद भी उस की कई सारी फिल्में फ्लौप होने लगीं जिन में ‘सैल्फी’ प्रमुख है.

अक्षय कुमार अब बूढ़ा होने लगा है. अपने बुढ़ापे को देखते हुए उस ने भगवा गैंग का दामन थाम लिया और ऐसे किरदार करने शुरू कर दिए जो सरकार और मोदी को सुहाते हैं. उस के किरदारों में किसी खूंखार आतंकवादी को विदेश से पकड़ लेने का रोल था तो कहीं उस ने टौयलेट स्कीम को आगे बढ़ाया.

वह हर किरदार ऐसा करने लगा है जिस से प्रधानमंत्री मोदी की कृपादृष्टि उस पर बनी रहे. कभी वह लोगों को बचाने का किरदार निभाता तो कभी ऐसे किरदार करता जिस से उसे दर्शकों की तालियां मिलें, वह प्रधानमंत्री का चहेता बन पाए.

हाल ही में उस की नई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ आई है. यह फिल्म विकट परिस्थितियों में विपदा को टालने के लिए एकजुट हुए लोगों की कहानी कहती है. यह फिल्म जीने का हौसला रखने और सामने खड़ी हार को जीत में बदल देने के लिए दर्शकों के साथसाथ भगवा गैंग में लोगों को भी अपने साथ जोड़े रखने का अच्छा प्रयास है.

अक्षय कुमार ने हाल ही में आई ‘ओएमजी-2’ में शिव का किरदार निभाया. यह किरदार एकदम फ्लौप गया. इस फिल्म के साथसाथ हाल ही में आई अक्षय कुमार की आधा दर्जन फिल्में फ्लौप हो चुकी हैं. इन दिनों वह सोलो फिल्में करने से बच रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...