‘2 स्टेट्स’, जो चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित फिल्म है, में उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय परिवार के विचारों, रहनसहन और संस्कृति के टकराव को दिखाया गया है. इसी तरह की एक फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ कई दशक पहले आई थी, जिस में उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय नायकनायिका एकदूसरे से प्यार करते हैं परंतु सांस्कृतिक टकराव के कारण इस प्रेमी जोड़े को मौत को गले लगाना पड़ जाता है.
हमारे समाज में आज भी शादीब्याह के मामलों में जाति, धर्म और क्षेत्र के बंधनों को मांबाप प्राथमिकता देते हैं. मांबाप का अपना नजरिया होता है और युवा पीढ़ी का अपना. युवा पीढ़ी तो सिर्फ प्रेम की भाषा समझती है. आज युवकयुवतियां खूब पढ़लिख कर बड़ीबड़ी नौकरियां कर रहे हैं तो जाहिर है वे अपना जीवनसाथी भी अपनी पसंद का चुन रहे हैं. इस फिल्म में इस सचाई की झलक देखने को मिलती है.
फिल्म की कहानी रियल लाइफ की लगती है. यह एक ऐसी कहानी है जो हर छोटेबड़े शहर में देखने को मिल सकती है. ऐसी कहानी कुछ टीवी धारावाहिकों में भी देखने को मिल जाती है, जैसे ‘ये हैं मोहब्बतें’. फिल्म की कहानी भले ही धीमी गति से चलती है परंतु दर्शकों को कुछ हद तक बांधे रखती है.
फिल्म की कहानी अहमदाबाद के आईआईएम से शुरू होती है, जहां दिल्ली का एक पंजाबी मुंडा कृष (अर्जुन कपूर) आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर के एमबीए करने पहुंचा है. उस की मुलाकात वहां एमबीए करने चेन्नई से आई युवती अनन्या (आलिया भट्ट) से होती है. दोनों में प्यार हो जाता है पर दिक्कत है शादी की. कृष का परिवार पंजाबी है तो अनन्या का तमिल. दोनों की शादी में समाज और परिवार अड़ंगा डाल सकता है, इसलिए दोनों फैसला करते हैं कि वे अपनेअपने परिवारों को एकदूसरे से मिलवाएंगे और उन्हें शादी की इजाजत देने के लिए राजी कर लेंगे, मगर भाग कर शादी नहीं करेंगे.
दोनों के परिवार आपस में मिलते हैं. कृष की मां कविता (अमृता सिंह) को तमिल फूटी आंख नहीं सुहाते. उसे लगता है कि इस तमिल लड़की ने उन के भोलेभाले लड़के को फांस लिया है. यही हाल अनन्या के परिवार का भी है. पर कृष व अनन्या अपने परिवार वालों को राजी कर लेते हैं.
कहानी में कृष और उस के पिता (रोनित राय) के आपसी संबंधों की कहानी भी है. कृष का पिता एकदम कड़क है और जबतब वह कृष के सामने ही अपनी पत्नी पर हाथ उठाता रहता है. कृष अपने पिता से नफरत करता है.
फिल्म में कृष के पिता को अपने किए पर शर्मिंदगी होती है और वह खुद अनन्या के परिवार में जा कर कृष के लिए अनन्या का हाथ मांगता है. अनन्या और कृष की शादी हो जाती है.
जिन दर्शकों ने अर्जुन कपूर की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘गुंडे’ देखी होगी वे इस फिल्म में उस का नया रूप देख कर चौंक जाएंगे. वह एकदम कूल लगा है. एक तरफ प्यारा पर थोड़ा सुस्त और बेहद बोर, दोनों को एकसाथ बनाए रखने की जद्दोजहद को उस ने बखूबी निभाया है. रोनित राय का अभिनय काफी अच्छा है. कई सीनों में वह अर्जुन कपूर पर भारी पड़ा है. अर्जुन कपूर रोमांटिक दृश्यों में नर्वस नजर आया है. आलिया बच्ची लगती है. उस ने लिपटुलिप किस सीन जम कर दिए हैं. अमृता सिंह लाजवाब है.
फिल्म का गीतसंगीत औसत है. एक पंजाबी गाना शादी के माहौल पर है. फिल्म का छायांकन अच्छा है. दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद की लोकेशनों पर शूटिंग की गई.