34 वर्षीय टीवी और फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार, 14 जून की सुबह मुंबई के ब्रांदा इलाके में हिल रोड पर स्थित अपने घर के बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर से बॉलीवुड के साथ साथ सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंषक भी सदमें में है. किसी की भी समझ में नही आ रहा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत इस तरह का कदम उठाने के लिए क्यों मजबूर हुए.
यह महज संयोग है कि पांच दिन पहले ही उनकी पूर्व सेक्रेटरी दिशा सालियान ने भी आत्महत्या की थी.
सुसाइड से एक रात पहले हुई घर में पार्टी
फिलहाल जो शुरूआती जानकारी आ रही है, उसके अनुसार रात में सुशांत सिंह के घर पर सुशांत सिंह के कुछ दोस्त आए थे. घर की हालत देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद दोस्तों ने छोटी सी पार्टी मनायी होगी, पर इस बारे में सुशांत सिंह राजपूत के नौकर या पुलिस ने कुछ भी नहीं कबूला है.
6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत…
पुलिस का दावा है कि सुशांत के दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत पिछले छह माह से डिप्रेशन में थे और वह इसका इलाज भी करा रहे थे. मगर सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या करने की बात समझ से परे है.
बहन ने साधी चुप्पी…
मुंबई के इस मकान में सुशांत सिंह की बहन भी रही है, पर वह चुप हैं. लगभग पौने चार बजे तक पुलिस सुशांत सिंह के घर के अंदर ही जांच में लगी हुई है और अभी तक सुशांत का शव भी घर के अंदर ही है.
एकता कपूर के शो से शुरू किया करियर…
21 जनवरी 1986 को पटना, बिहार में जन्में सुशांत सिंह राजपूत ने 2008 में टीवी सीरियल ‘‘किस देश में है मेरा दिल’ से अभिनय कैरियर की शुरूआत की थी. एकता कपूर निर्मित सीरियल ‘‘पवित्र रिश्ता’’ में सुशांत ने मानव देशमुख का किरदार निभाया था और इसी सीरियल के दौरान उनका संबंध अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ जुड़ा था.
कई फिल्मों में किया काम…
2013 में फिल्म ‘‘कई पो छे’’ से राज कुमार राव के साथ फिल्मों में कदम रखा था. फिर ‘शुद्ध देशी रोमांस’, ‘पी के’’, ‘‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘एम एस धोनी’, ‘राब्ता’, ‘केदारनाथ’, ‘सोन चिड़िया’, ‘छिछोरे’ व ‘ड्राइव’ में नजर आए. इनमें से कुछ फिल्में सफल रहीं, कुछ असफल रही. फिल्म‘ड्राइव’ को खरीददार न मिलने पर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया. इस वक्त वह मुकेश छाबरा निर्देशित फिल्म ‘‘दिल बेचारा’’ में अभिनय कर रहे थे, जिसकी कुछ दिन की शूटिंग बाकी है.
अंकिता के साथ सुर्खियों में रहा रिश्ता…
मुंबई में अंकिता लोखंडे के साथ उनका रिश्ता काफी लंबा रहा. मुंबई में वह अंकिता लोखंडे के साथ ही उनके घर पर रहा करते थे. पर एक दिन अचानक दोनों के बीच अलगाव हो गया. फिर सुशांत ने ब्रांदा इलाके में आलीशान फ्लैट खरीदा था. उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते कई अभिनेत्रियों के संग जुड़े, पर यह रिश्ते बहुत कम समय तक ही टिके.
ब्रेकअप पर अंकिता ने कही थी ये बात…
फरवरी माह में जब हमारी बातचीत अंकिता लोखंडे से हुई थी, उस वक्त उन्होने सुशांत सिंह राजपूत से रिश्ता खत्म होने के सवाल पर कहा था- ‘‘उसके लिए अच्छा नहीं रहा. पर मेरा तो अच्छा रहा.’’
बहरहाल सुशांत के फैंस इस खबर से सदमे में हैं और लगातर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.