बौलीवुड के जानेमाने हीरो चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अचानक बढ़े फौलोअर्स की संख्या को लेकर चर्चा में हैं. अभी तक उनके फौलोअर्स की संख्या 1,901 थी. मगर स्टूडेंट औफ द ईयर का पहला पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते ही कुछ ही घंटों के भीतर उनके फौलोअर्स की संख्या 98,000 पहुंच गयी. फौलोअर्स की संख्या में हुआ ये इजाफा नीचे दी गईं तस्वीरों से जाहिर होता है.
जाने माने एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं. अन्य स्टार बच्चों की तरह, अनन्या भी इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय हैं. पूर्व में भी वो अपनी पोस्ट्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में आयी हैं. हालांकि वो अभी बस 19 वर्ष की ही हैं और पढ़ाई कर रही हैं.
बताते चलें की 'स्टूडेंट औफ द ईयर 2' फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है और जैसा की नाम से ही जाहिर है, ये इस कड़ी की दूसरी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. टाइगर श्राफ, तारा सुतारिया आदि सितारों से सजी यह फिल्म 23 नवंबर को प्रदर्शित होगी.