हंसी के बेताज बादशाह चार्ली चैपलीन का आज 129वां जन्मदिन है. बिना एक शब्द बोले अपने खास अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले चार्ली चैपलिन न केवल कौमिक टाइमिंग बल्कि खास ड्रेसिंग सेन्स के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो चार्ली चैपलिन की अदाकारी पर नहीं हंसा होगा. भले ही वह इस दुनिया में न हों लेकिन उनकी कौमेडी के लोग आज भी दिवाने हैं. इतना ही नहीं बौलीवुड फिल्मों में उनके किरदार की छाप भी देखी गई.
तो चलिए आपको बौलीवुड के 4 ऐसे किरदार बताते हैं जो काफी हद तक चार्ली चैपलिन से प्रेरित थे.
राज कपूर
बौलीवुड अभिनेता राज कपूर को भारत का पहला चार्ली चैपलिन कहा गया. साल 1955 में आई फिल्म 'श्री 420' में उनका किरदार चार्ली चैपलिन से प्रभावित था. चार्ली अपने दुख को हंसी के पीछे छिपा लिया करते थे वहीं राज कपूर ने बड़े पर्दे पर देसी अंदाज में चार्ली के किरदार को निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई. इसके बाद 'मेरा नाम जोकर' और कई दूसरी फिल्मों में राज कपूर को इस तरह के किरदार निभाने का मौका मिला.
श्रीदेवी का चार्ली चैपलिन एक्ट
श्रीदेवी भले ही हम लोगों के बीच न हो लेकिन अपने फिल्मी सफर में उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए. वह अपने वर्सटाइल नेचर और इस तरह के एक्ट्स के लिए फेमस थीं. उन्होंने साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में चैपलिन का किरदार निभाया था. इस फिल्म के एक सीन में वह चैपलिन के किरदार में दिखाईं दीं थी और उनके साथ एक बच्चे ने भी इस तरह का किरदार निभाया था. श्रीदेवी का यह एक्ट चार्ली चैपलिन के लिए ट्रिब्यूट था. इसमें न केवल श्रीदेवी ने चार्ली की तरह एक्ट किया बल्कि अपने देसी अंदाज में चार्ली के किरदार को भारतीय सिनेमा में एक अलग ही मुकाम पर ले गईं. उनके इस एक्ट को बौलीवुड में और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन