बाहुबली साल 2017 की ऐसी फिल्म बन गई थी, जिसकी रिलीज से पहले लोग इस फिल्म को लेकर हर बात जानना चाह रहे थे. इसके पहले भाग की रिलीज के बाद फिल्म की कहानी, कलाकारों की परफौरमेंस के साथ-साथ फिल्म में स्पेशल इफेक्ट ने दर्शकों के मन को ऐसा मोह लिया कि उन्हें दूसरे भाग का इंतजार करना मुश्किल हो रहा था. लेकिन इन सब के अलावा यदि किसी चीज ने लोगों का मन मोह लिया, तो वह है फिल्म के सेट की भव्यता, जिसके चर्चे अब तक लोगों के बीच हो रहे हैं.

हाल ही में मिली खबर के मुताबिक फिल्म बाहुबली का भव्य सेट जिसे हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो में बनाया गया था उसे अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. यह खबर मिलते ही लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. खबर मिली है कि माहिष्मती राज्य में एंट्री करने के लिए आप औनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, जिसकी कीमत 1000 और 2500 के बीच बताई जा रही है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का सेट बनवाने के लिए लोगों ने कितनी मेहनत की है? आइये आज जानते हैं इस फिल्म के सेट को लेकर वो बातें, जो आपने इससे पहले कभी नहीं सुनी होगी.

इतने एकड़ में फैला है महिष्मति का राज्य

इस भव्य फिल्म को बनाने के लिए जाहिर है इस फिल्म का सेट भी विशालकाय बनवाया गया होगा. बता दें कि यह सेट रामोजी फिल्म सिटी में करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा.

500 लोगों ने मिलकर तैयार किया था ये सेट 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...