आज बौलीवुड के ये इस क्यूट और लिटिल सुपरस्टार का जन्मदिन है. आज से ठीक एक साल पहले सैफ और करीना कै घर नन्हें तैमूर के रूप में खुशियों ने दस्तक दी थी. तैमूर की पहली तस्वीर आते ही वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे और जन्म के साथ ही वह स्टार बन गये और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. जब उनके नाम की घोषणा हुई तो एक नई कंट्रोवर्सी शुरु हो गई. तैमूर की एक फोटो आती है तो सोशल मीडिया पर यूं वायरल होती है कि शाहरुख खान और सलमान खान की स्टारडम भी उनके सामने फीकी पड़ जाए.
इसमें कोई शक नहीं है कि तैमूर अपनी मम्मी करीना जैसे दिखते हैं और उनकी हंसी भी बिल्कुल उनकी मम्मी करीना जैसी ही है. तैमूर के स्टाइल का भी कोई जवाब नहीं है. उनके एक्सप्रेशन भी करीना कपूर से कुछ कम नहीं है. तैमूर अली खान की ड्रेसिंग बिल्कुल पापा सैफ अली खान जैसी है. सैफ की तरह ही तैमूर का अंदाज भी कुछ कम रौयल नहीं है.
वैसे अगर देखा सैफ अली खान और करीना कपूर ना कभी प्रेग्नेंसी छिपाने या फिर प्रेग्नेंसी के दौरान मीडिया को इग्नोर करने की कोशिश नहीं की बल्कि करीना कपूर ने हमेशा बेबी बंप फ्लौन्ट किया और मैटरिनिटी स्टाइल के मामले में ट्रेंड सेटर बनीं. कुछ इसी तरह से उन्होंने कभी भी तैमूर को भी मीडिया या कैमरों से छिपाने की कोशिश नहीं की. सैफ या करीना हमेशा तैमूर के साथ नजर आए और वो खुद भी तैमूर की लोकप्रियता से बखूबी वाकिफ हैं.