जिस तरह बौलीवुड़ आए दिन एक से बढकर एक बेहतरीन फिल्में दे रही है उससे कहीं ना कहीं हम ये जरूर अंदाजा लगा सकते हैं कि बौलीवुड अब बदल रहा है और लोगों का फिल्मों को देखने का नजरिया भी बदल रहा हैं. अब हर कोई अपने फिल्म में परफेक्शन की डिमांड कर रहा है इसलिये कई सारे अभिनेता और अभिनेत्री अपने लुक्स पर काम करती रहती हैं.

बात जब किरदारों के मुताबिक खुद को ढालने की हो तो बौलीवुड एक्टर रणवीर सिंह मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को टक्कर देते नजर आते हैं. फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए खुद को क्रूर और निर्दयी दिखाना हो या ‘गली बौय’ में खुद को मासूम दिखाना हो. रणवीर ने अपने आप को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. हाल ही में रणवीर सिंह ने माइक्रोब्लौगिंग साइट ट्विटर से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने ‘पद्मावत’ से लेकर ‘गली बौय’ तक के लिए उनके द्वारा किया गया ट्रांसफौर्मेशन दिखाया है.

तस्वीर में एक तरफ आप बेहद बल्की और मस्कुलर रणवीर सिंह को देख सकते हैं जो आपको फिल्म पद्मावती में नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर आप एक दम दुबले पतले रणवीर सिंह को दूसरी तस्वीर में देख सकते हैं जो आपको फिल्म ‘गली बौय’ में नजर आएंगे. दाईं तरफ की तस्वीर की तुलना जब आप बाईं तरफ की तस्वीर से करते हैं तो आपको पता चलता है कि रणवीर ने खुद के शरीर में किस हद तक परिवर्तन किया है. उन्होंने अपने मसल्स को मेजर लेवल तक लूज किया है.

जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बौय’ से रणवीर सिंह का लुक भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. तस्वीर में आप हिजाब पहनी आलिया भट्ट को रणवीर सिंह के पास खड़े देख सकते हैं. आलिया भी इस तस्वीर में काफी अलग दिख रही हैं. हालांकि फिल्म के लिए दोनों का ही आधिकारिक लुक अब तक जारी नहीं किया गया है. वर्तमान की बात करें तो रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों में फिल्म पर लगाया गया बैन हटा लिया है.

@RanveerOfficial & @aliaa08 on the set of Most Awaiting flick #GullyBoy

A post shared by Daily Pakistan (@dailypakistan.com.pk) on

पहले भी हो चुका है यह

अगर बात लुक्स की करें तो इससे पहले रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘सरबजीत’ के लिये और राजकुमार राव ने फिल्म ‘बोस’ और ‘राबता’ के लिये अपने लुक को बदला था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...