लगता है बॉलीवुड में शादियों का दौर चल रहा है. पहले सोनम कपूर की शादी का जश्न उसके बाद नेहा धूपिया की हैरान करने वाली गुपचुप शादी ने उनके फेंस को खुशियाँ मनाने का मौका दिया.

ताजा खबर हिमेश रेशमिया की शादी की है. लम्बे समय से सोनिया कपूर के साथ चले आ रहे अपने प्रेम संबंधों पर आखिर हिमेश ने शादी नाम की मुहर लगा ही दी. सूत्रों के अनुसार ये विवाह हिमेश के घर कल रात संपन्न हुआ. bollywood movies himesh reshammiya tied knot with long time girlfriend soniya kapoor

हिन्दू रीतिरिवाजों के साथ संपन्न हुई इस शादी ने बॉलीवुड को खुशियाँ मनाने का एक और मौका दिया है. गौरतलब है की हिमेश रेशमिया पहले से ही विवाहित हैं और उनके एक बेटा भी है. पहली बीवी से अलगाव होने के बाद उन्होंने सोनिया कपूर का हाथ थामा.

शादी में केवल ख़ास दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर उनके माता पिता के साथ उनके बेटे स्वयम भी थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...