फरहान अख्तर को बौलीवुड में औल राउंडर सेलिब्रिटी के रूप में जाना जाता है. वह फिल्मों में एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक का हुनर दिखा चुके हैं. फरहान एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन लेखक, निर्माता और निर्देशक भी हैं. इसके साथ ही फरहान कुछ टीवी शो को होस्ट भी कर चुके हैं.

फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी (1974) को मशहूर लेखक जावेद अख्तर के घर हुआ. फरहान की मां का नाम हनी ईरानी है. अपने जमाने की प्रसिद्ध एक्ट्रेस शबाना आजमी फरहान की सौतेली मां हैं. इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम जोया अख्तर हैं. वह भी एक निर्देशक और लेखक हैं. फरहान एक फिल्मी बैकग्राउंड से हैं.

bollywood

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्म लम्हे से की. उस समय फरहान महज 17 साल के थे. उन्होंने साल 2001 में फिल्म ‘दिल चाहता है’ के जरिए एक लेखक और निर्देशक के रूप में डेब्यू किया. उनके निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों के बीच काफी पौपुलर हुई.

फरहान ने साल 2008 में फिल्म रौक आन से एक्टिंग में डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल एक्टर डेब्यू अवौर्ड मिला. फरहान इसके अलावा जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, भाग मिल्खा भाग, शादी के साइड इफेक्ट्स और रौक औन 2 जैसी फिल्मों में एक एक्टर के रूप में काम किया.

फरहान अख्तर ने फिल्मों में काम करने की चाहत के चलते अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की थी. उन्हें ग्रैजुएशन की दूसरे साल में कौलेज से निकाल दिया गया था.

फरहान अख्तर एक बेहतरीन लेखक भी हैं. उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ कि स्क्रिप्ट खुद लिखी थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके पीछे उनकी मां का हाथ था. एक बार उन्होंने फरहान को धमकी देते हुए कहा था कि अगर जिंदगी में कुछ नहीं करोगे से घर से निकाल दूंगी. इसके बाद फरहान ने दिल चाहता है की कहानी लिखी. ये फिल्म काफी सफल रही.

फरहान अख्तर ने फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की शूटिंग के दौरान काफी एडवेंचर किया लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें कौकरोच से काफी डर लगता है.

आमिर खान की हिट फिल्म रंग दे बसंती पहले फरहान को ही औफर हुई थी. लेकिन तब उन्होंने फिल्म लेने से मना कर दिया था जिसका उन्हें आज भी अफसोस है.

फरहान को 22 साल तक कार और बाइक चलानी नहीं आती थी. उन्होंने फिल्म कार्तिक कौलिंग कार्तिक की शूटिंग के दौरान कार चलानी सीखी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...