यह शादी सिर्फ इसलिए सुर्खियों में नहीं रही कि यह 2 कामयाब फिल्म स्टार्स की शादी थी, जिस पर कोई 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए बल्कि लोगों ने बढ़चढ़ कर इसलिए भी इस में दिलचस्पी ली कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों कभी मामूली खातेपीते घरों के हुआ करते थे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर वह उंचाई और मुकाम हासिल किए हैं कि आम और खास दोनों तरह के लोग सिर उठा कर उन की शादी को देखें.

यह किस तरह आम से खास बने, नीचे से ऊपर आए 2 युवाओं के वैवाहिक जीवन में बंध जाने की साल 2021 की सब से अहम घटना थी. इस के लिए पहले यह देखना और समझना जरूरी है कि दोनों ने इस मंजिल तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष किया, अभावों को झेला और अपने सपने पूरे किए.

कटरीना कैफ के मुकाबले विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री का कोई जानामाना नाम नहीं हैं, लेकिन कोई तो खास बात उन में है कि आकर्षक विदेशी लुक वाली कटरीना फिदा हो कर उन्हें दिल दे बैठी. नहीं तो यह वही कटरीना हैं, जिन के दीवानों में कभी सलमान खान जैसे दिग्गज स्टार का भी नाम सब से ऊपर शुमार हुआ करता था और कुछ इस तरह हुआ करता था कि एक वक्त में दोनों की शादी की खबर आए दिन उड़ती रहती थी.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’: क्या होने वाली है दयाबेन की एंट्री ?

कटरीना विदेशी मूल की दिखती ही नहीं हैं बल्कि हैं भी, उन का जन्म हांगकांग में हुआ था. उन के पिता मोहम्मद कैफ एक ठेठ कश्मीरी मुसलमान थे, जिन्होंने ब्रिटिश मूल की सुजैन टरक्योट से लवमैरिज की थी. इन दोनों की चौथी संतान थीं कटरीना.

7 भाईबहनों के भरे पूरे परिवार की इस सुंदर युवती कटरीना ने पिता के प्यार को कभी महसूसा ही नहीं क्योंकि तब वह बिलकुल अबोध थी, जब सुजैन से खटपट के चलते मोहम्मद कैफ घर छोड़ कर चले गए और पत्नी से तलाक भी ले लिया.

पेशे से वकील और समाजसेवी सुजैन ने बच्चों की परवरिश में पिता का रोल भी बखूबी निभाया. यह आसान काम नहीं था, क्योंकि सुजैन को अपने काम के सिलसिले में अकसर विदेश में रहना पड़ता था.

1984 में कटरीना के जन्म के बाद भी यह परिवार बंजारों की तरह चीन, जापान और कई यूरोपियन देशों सहित फ्रांस घूमता रहा. साल 2000 के आसपास सुजैन वापस इंग्लैंड आ कर वहीं स्थाई रूप से रहने लगीं.

यूं कामयाब हुईं कटरीना

2003 में कटरीना काम की तलाश में भारत आ गईं. मकसद फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाना था. इस के पहले महज 14 साल की उम्र में ही वह एक सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच चुकी थीं.

इस के बाद उन्होंने कई नामी कंपनियों के लिए मौडलिंग की थी, जिस में उन्हें पसंद भी किया गया था. एक फैशन शो में निर्माता कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने कटरीना को अपनी फिल्म ‘बूम’ के लिए ले लिया.

2003 में ही प्रदर्शित यह फिल्म बौक्स औफिस पर औंधे मुंह लुढ़की तो कटरीना के करियर पर भी ग्रहण लगता दिखाई दिया.

दरअसल, कटरीना का विदेशी लुक और सलीके से हिंदी न बोल पाना उन की बड़ी कमियां थीं. लेकिन उन का लुक और अभिनय दोनों देख अपने दौर की नामी ऐक्ट्रेस प्रिया राजवंश की इमेज फिल्मी पंडितों के जेहन में आई थी, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में खूब नाम और पैसा कमाया था.

भरेपूरे मांसल बदन की कटरीना ने मौके की नजाकत भांपते हुए जल्द ही अपना उच्चारण सुधार लिया. अभिनय प्रतिभा तो वह एक तमिल फिल्म से साबित कर ही चुकी थीं.

हिंदी फिल्मों में उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘मैं ने प्यार क्यों किया’ से, जिस में उन के अपोजिट सलमान खान थे. फिर तो कटरीना ने मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दीं, जिन में ‘नमस्ते लंदन’, ‘पार्टनर’, ‘वेलकम’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’, ‘एक था टाइगर’ और ‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’ के नाम शुमार हैं.

15 साल में कटरीना लगभग सभी बड़ी हस्तियों के साथ काम कर चुकी थीं और उन की फीस भी बढ़ कर प्रति फिल्म 11 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी. मौडलिंग और स्टेज शो से भी उन्होंने खासा पैसा कमाया.

कटरीना के मुकाबले पंजाबी समुदाय के विक्की कौशल का परिवार भले ही छोटा हो, लेकिन उन का सफर कहीं ज्यादा कंटीला रहा. उन के पिता श्याम कौशल हालांकि फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने स्टंट डायरेक्टर रहे हैं, लेकिन उन के नाम और काम का कोई फायदा विक्की को नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी की लाइफ पर बेस्ड है वेब सीरीज ‘रंजिश ही सही’, देखें Video

विक्की ने किया ज्यादा संघर्ष

गरीब परिवार के श्याम कौशल अपनी पत्नी वीणा कौशल को साथ ले कर काम और कमाई की तलाश में 1978 में पंजाब के टांडा जिले के एक छोटे से गांव मिर्जापुर से मुंबई पहुंचे थे. तब वे खानेपीने को भी मोहताज रहते थे. मुंबई के मलाड इलाके की एक तंग छोटी चाल में रहते हुए साल 1988 में विक्की का जन्म हुआ.

इस चाल में शौचालय और बाथरूम भी कौमन थे. राजीव गांधी इंस्टीट्यूट से बीटेक करने के बाद मामूली शक्लसूरत वाले विक्की ने फिल्मों का रुख किया और सैकड़ों दफा आडीशन से हो कर गुजरे. अकसर उन्हें रिजेक्ट ही किया गया, पर विक्की ने हिम्मत नहीं हारी.

बचपन से ही ऐक्टिंग के शौकीन विक्की की पहली फिल्म 2012 में प्रदर्शित हुई थी, जिस का नाम था ‘लव शव ते चिकन खुराना’, जो अपने नाम के मुताबिक ही अटपटी भी थी और बौक्स औफिस पर फ्लौप रही थी. हां, इतना जरूर हुआ था कि लोग उन्हें जानने लगे थे.

इस के बाद 2015 में उन्हें अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म ‘बौंबे वेल्वेट’ में मौका दिया. इस फिल्म से माना गया कि वह अच्छी ऐक्टिंग भी कर सकते हैं. इसी साल आई उन की ‘मसान’ फिल्म थोड़ी चली और उन्हें पहचान भी मिली. फिर मशहूर गीतकार निर्देशक गुलजार की बेटी मेघना गुलजार ने 2018 में अपनी समानांतर फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट के साथ लिया तो वह चल निकले.

इस के अगले साल ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से उन्हें एक नायक के रूप में मान्यता मिल गई और उन की फीस भी 3 करोड़ तक पहुंच गई. फिल्में हिट रही हों या फ्लौप रही हों, सभी में उन की ऐक्टिंग आला दरजे की मानी गई थी.

इस दौरान विक्की ने अंधेरी इलाके में फ्लैट ले लिया और वह लग्जरी जिंदगी जीने लगे, जिस के ख्वाब उन्होंने बचपन से ले कर कालेज तक के अभावों और संघर्षों भरे दिनों में देखे थे.

…और प्यार हो गया

महंगी कार की खरीदारी इन में से एक थी. एक रियल्टी शो से भी विक्की को खासी दौलत और शोहरत मिली. 2019 आतेआते उन का नाम कटरीना से जुड़ने लगा तो हर किसी को हैरानी हुई. क्योंकि किसी भी स्तर पर दोनों का कोई मेल नहीं था. कटरीना सुपरस्टार थीं और विक्की की गिनती अभी बी ग्रेड के अभिनेताओं में भी मुश्किल से होती थी.

विक्की कौशल जैसे गुमनाम से कलाकार के साथ कटरीना के अफेयर की खबरें सुन हर कोई हैरान था. खासतौर से कटरीना के प्रशंसक, जिन का नाम शुरुआत में ही सलमान खान जैसे दिग्गज ऐक्टर के साथ जुड़ चुका था.

लेकिन गलत नहीं कहा जाता कि प्यार अंधा होता है, कुछ नहीं देखता. सो इन दोनों ने भी किसी की परवाह नहीं की और बीते 9 दिसंबर को शाही तरीके से वैवाहिक बंधन में बंध गए. इस शादी की चर्चा देशविदेश में हुई, जिस की अपनी वजहें भी थीं.

कटरीना विक्की से उम्र में 5 साल बड़ी हैं. हालांकि अपने से बड़ी या कम उम्र का पति कम से कम फिल्म इंडस्ट्री में तो कतई हैरानी की बात नहीं रह गई है.

लेकिन समाज तब तक ऐसे जोड़ों को सहजता से नहीं स्वीकारता, जब तक वह खुद बड़े पैमाने पर इसे या किसी भी ऐसी परंपरा को खुद नहीं अपना लेता या अपने आसपास बड़े पैमाने पर ऐसा होता न देख ले.

शादी से जुड़े मिथकों और रीतिरिवाजों को तोड़ने में फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा हाथ रहा है. अंतरजातीय शादियों को जो मान्यता मिली हुई है, उस के पीछे बौलीवुड का योगदान भी कमतर नहीं है.

राजस्थान के ऐतिहासिक शहर सवाई माधोपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित है सिक्स सेंस रिजोर्ट फोर्ट बरबाडा, जिस का नाम तक आम लोग नहीं जानते थे. लेकिन 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मीडिया में इस रिजोर्ट के नाम की धूम रही. क्योंकि यहीं पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी की थी.

700 साल पुराने इस किले में बनाए गए इस होटल के मालिक हैं पृथ्वीराज सिंह, जो राजा मानसिंह के वंशज हैं. होटल कितना भव्य है इस का अंदाजा लगाने का एक और तरीका उन सुइट का किराया है जिन में दुलहन और दूल्हा ठहरे हुए थे.

राजकुमारी सुइट जिस में कटरीना ठहरी थीं, उस का किराया 4 लाख रुपए और राजा मानसिंह सुइट जिस में विक्की ठहरे, उस का किराया 6 लाख रुपए प्रतिदिन है.

इस रिजोर्ट के सभी 48 सुइट इन दोनों ने 4 दिन के लिए बुक करा रखे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 100 करोड़ की इस शाही शादी में अकेले इसी होटल का खर्च तकरीबन 50 करोड़ रुपए बैठा, जबकि चर्चा यह भी रही कि होटल प्रबंधन ने इसे मुफ्त यानी उपहार में मुहैया कराया था, जिस का मकसद प्रचारप्रसार था जोकि मिला भी.

मसलन इस रिजोर्ट में उपयोग किया जाने वाला अनाज और सब्जियां यहीं उगाई जाती हैं और इस राजसी होटल में 3 तरह के रेस्टोरेंट हैं. पहले में पारंपरिक खाना मिलता है, दूसरे में भारतीय और तीसरे में विदेशी खाना मिलता है. इस का स्पा और फिटनैस सैंटर ही लगभग एक एकड़ रकबे में बना हुआ है.

7 दिसंबर से ही मीडियाकर्मियों ने सिक्स सेंस के चक्कर काटने शुरू कर दिए थे और तरहतरह की सच्चीझूठी खबरें उड़ने लगी थीं जो इस शादी में लोगों की जिज्ञासा और उत्सुकता दोनों बढ़ा रहीं थीं. पलपल की खबर अपडेट हो रही थी, मानो शादी की रिपोर्टिंग न चूके मोक्ष का मौका चूक गए.

कब कटरीना और विक्की के घर वाले कौन सी कार में सवार हो कर सवाई माधोपुर पहुंच रहे हैं, कौनकौन वीआइपी शादी में शिरकत कर रहे हैं, कितने तरह का खाना व व्यंजन कितने और कहां के कैटरर बना रहे हैं, दूल्हादुलहन किस की डिजायन की हुई कौन सी ड्रेस पहनेंगे या पहनी है, कौन सी रस्म कब होगी और कैसे इन दोनों में प्यार हो कर परवान चढ़ा था, जैसी बातों को इतने रोमांचित तरीके से परोसा गया मानों देश में और कुछ है ही नहीं.

ये भी पढ़ें- इस बौलीवुड एक्ट्रेस ने जिम में उठाया 80 किलो का वजन, देखें Video

मीडियाकर्मी इस चर्चित शादी की एक झलक पाने को तरस गए थे और फोर्ट के बाहर ठंड से ठिठुरते आधीपौनी रिपोर्टिंग करते रहे थे.

दरअसल, कटरीना और विक्की ने भी खालिस पेशेवर रवैया शुरू से ही अख्तियार कर रखा था. सुरक्षा इंतजामों और गोपनीयता को ले कर भी खूब हल्ला मचा कि सिक्स सेंस में परिंदा भी पर नहीं मार सकता और बाहर का कोई आदमी एक फोटो भी नहीं खींच सकता बगैरह. ब्रांडिंग का यह तरीका कारगर रहा, जिस का फायदा इन दोनों को भी मिलना तय माना जा रहा था.

शादी भी सौदा भी

लेकिन कैसे? यह आम लोगों को 12 दिसंबर को समझ आया, जब यह खबर आई कि कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के फुटेज ओटीटी की दिग्गज कंपनी (अमेजन प्राइम) को 80 करोड़ में बेचे. लेकिन यह खबर झूठी साबित हुई.

शादी में दूल्हादुलहन सहित उन के रिश्तेदारों और मेहमानों ने जम कर नाचतेगाते लुत्फ उठाया. संगीत सेरेमनी में सब थिरके. माहौल देख कर हर किसी को ‘हम आप के हैं कौन’ फिल्म की याद हो आई, जिस में तमाम रस्मोरिवाजों को बहुत खूबी से फिल्माया गया था. फिर यह तो हकीकत थी.

कटरीना के पूर्व प्रेमी सलमान खान के आने न आने को ले कर भी खासा सस्पेंस रहा, जो आखिरकर नहीं आए. लेकिन उन्होंने अपने खासमखास बौडीगार्ड शेरा को भेज कर जो साबित किया, उस के कई अर्थ निकाले जा सकते हैं. कमोबेश यही सस्पेंस देश के सब से धनाढ्य पूंजीपति मुकेश अंबानी के आगमन को ले कर भी रहा.

कौन आया कौन गया, इस का कोई खास फर्क विक्की और कटरीना पर नहीं पड़ा. दोनों 3 दिन चली इस शादी में एकदूसरे में डूबे रहे. दोनों के प्यार और चाहत से परे इस भारीभरकम ड्रामे के पीछे मंशा ज्यादा रोमांच, मसाला और एक तरह से किसी फिल्म की शूटिंग जैसी ही थी. जिस में लग यह रहा था कि सिक्स सेंस तो एक सेट भर है और वहां फिल्म के शादी सीन्स की शूटिंग चल रही है. फर्क बस यह होगा कि शादी के बाद असली सुहागरात भी मनेगी.

12 दिसंबर को स्पष्ट हो गया कि इस रियल शादी की लोकेशन ही पहले तय नहीं हुई थी, बल्कि स्क्रिप्ट भी पहले लिखी जा चुकी थी. फिल्म के फ्रेम बनाए जा चुके थे और अंत भी शुरू में तय किया जा चुका था. और यह कोई हर्ज या ऐतराज की बात नहीं.

हौलीवुड में यह आम रिवाज बन चुका है कि सेलिब्रिटीज महंगी शादी का खर्च निकालने के लिए अपनी शादी के फुटेज और फोटोज चैनल्स को बेच देते हैं, जिन्हें बाद में वह भुनाता रहता है. स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने भारत में भी यह ट्रेंड शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी शादी के फोटो अमेरिका की मशहूर मैगजीन प्यूपिल को बेचे थे. कटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर शादी के तुरंत बाद कुछ तसवीरें शेयर की थीं, जिन्हें फिल्म का ट्रेलर कहना बेहतर होगा.

शादी के वक्त कटरीना का अपने ससुर के साथ ठुमके लगाना भी वेवजह नहीं था और ससुराल पहुंचने पर देवर द्वारा उन्हें फिल्मी अंदाज में परजाई कहना भी इसी सौदे का हिस्सा था. किस्तों में ऐसी कई खबरें इफरात से आईं, जिन में एक यह भी शामिल है कि शादी के बाद विक्की ने कटरीना के प्रति प्यार जताते हुए एक भावुक स्पीच दी.

आम से खास होने का सुख

दरअसल, यह शादी उन 2 आम युवाओं के खास हो जाने की भी मिसाल है जिन का कोई गौडफादर नहीं है. दोनों ही अपने बलबूते पर शोहरत के आसमान तक पहुंचे और दौलत भी उम्मीद से ज्यादा कमाई. ऐसे स्टार्स फिल्म इंडस्ट्री में जानबूझ कर उपेक्षित भी किए जाते हैं. शायद यही वजह थी कि कटरीना विक्की की शादी में कोई नामी स्टार नहीं गया. जो गए, उन में से 1-2 को छोड़ कर सभी बी और सी कैटगरी के ही थे.

इस के बाद भी दोनों ने शादी को यादगार बना डाला. 3 दिन मीडिया को व्यस्त रखा और लोगों में दीवानगी पैदा कर दी तो यह भी उन की एक और कामयाबी ही है.

हनीमून के बाद अब दोनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. जिन का भी काफी प्रचार हो गया है. बहुत से पैसे और नाम के सपने देखने वाले युवाओं को इन दोनों से सबक लेना चाहिए कि अगर ठान लिया जाए तो मुश्किल कुछ नहीं.

मिले बेशकीमती उपहार

कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान में रजवाड़ा स्टाइल में धूमधाम से शादी

रचाई, जिस की चर्चा बौलीवुड के गलियारों में अब तक हो रही है. कटरीना और विक्की की शादी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई, जिस वजह से दोनों की तसवीरें भी सामने नहीं आ पाई थीं. इतना ही नहीं, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों तक ने कोई तसवीर शेयर नहीं की.

कटरीना और विक्की कौशल ने अपनी शादी में बौलीवुड जगत से महज कुछ ही लोगों को बुलाया था, लेकिन जो स्टार्स दोनों की शादी में नहीं आए थे, उन्होंने भी कटरीना और विक्की को महंगे गिफ्ट्स भेजे.

दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने कटरीना और विक्की को एक शानदार पेंटिंग भेजी, जिस की कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है. वहीं ऋतिक रोशन ने दोनों को बीएमडब्लू जी310 आर बाइक गिफ्ट में दी है, जिस की कीमत 3 लाख बताई जा रही है.

विक्की कौशल और तापसी पन्नू फिल्म ‘मनमर्जियां’ में नजर आए थे. ऐसे में अभिनेत्री ने भी विक्की और कटरीना को खास तोहफा दिया. तापसी ने विक्की को प्लेटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया था, जिस की कीमत डेढ़ लाख रुपए है.

अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म ‘जीरो’ की कोस्टार कटरीना के लिए 6.4 लाख रुपए के डायमंड इयररिंग्स गिफ्ट किए थे. कटरीना कैफ और विक्की कौशल को गिफ्ट देने वाले सेलेब्स की लिस्ट में रणबीर कपूर और सलमान खान का नाम भी शामिल है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने दोनों को रेंजरोवर कार गिफ्ट की है, जिस की कीमत 3 करोड़ रुपए है और रणबीर कपूर ने कटरीना को ढाई करोड़ से ज्यादा कीमत का डायमंड नेकलेस गिफ्ट में दिया है. द्व

प्रीवेडिंग सेरेमनी कुछ ऐसी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में हिंदू रीतिरिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए, जिस की

तसवीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. प्रेमी जोड़े जहां अपनी लव लाइफ और वेडिंग प्लानिंग को ले कर बहुत चुप रहे हैं, वहीं उन की शादी अभी की मीडिया में अच्छीखासी चर्चा रही.

कैट और विक्की की शादी का जश्न 3 दिनों तक चला. 7 दिसंबर को संगीत समारोह, उस के बाद 8 दिसंबर को मेहंदी और 9 दिसंबर को भव्य शादी हुई. 5 दिसंबर, 2021 को कटरीना कैफ को प्रीवेडिंग फंक्शन के लिए विक्की कौशल के घर उन के परिवार के साथ सफेद रफल्ड शिफौन साड़ी पहने देखा गया.

उन्होंने अपने लुक को कुंदन वर्क वाला गोल्डन कड़ा पहन कर कंपलीट किया था. कटरीना के एक फैन पेज के अनुसार, कटरीना ने जो गहने पहने थे, इस की कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार रुपए थी और जो इयररिंग उन्होंने पहन रखी थी, उन की कीमत लगभग 2 लाख 81 हजार रुपए थी.

कटरीना ने अपनी हल्दी की रस्म के लिए इंडियन फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आइवरी लहंगा पहना था, जोकि एक तरह का थ्री पीस सेट था. कटरीना ने अपनी हल्दी पर जो लहंगा पहना था, उस की ए लाइन स्कर्ट को मल्टीपल पैनल्स में डिजाइन किया था. आउटफिट में खूबसूरत कढ़ाई की गई थी, जिसे गोल्डन थ्रेडवर्क के अलावा जरीजरदोजी से सजाया गया था. द्व

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...