यह शादी सिर्फ इसलिए सुर्खियों में नहीं रही कि यह 2 कामयाब फिल्म स्टार्स की शादी थी, जिस पर कोई 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए बल्कि लोगों ने बढ़चढ़ कर इसलिए भी इस में दिलचस्पी ली कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों कभी मामूली खातेपीते घरों के हुआ करते थे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर वह उंचाई और मुकाम हासिल किए हैं कि आम और खास दोनों तरह के लोग सिर उठा कर उन की शादी को देखें.

यह किस तरह आम से खास बने, नीचे से ऊपर आए 2 युवाओं के वैवाहिक जीवन में बंध जाने की साल 2021 की सब से अहम घटना थी. इस के लिए पहले यह देखना और समझना जरूरी है कि दोनों ने इस मंजिल तक पहुंचने के लिए कितना संघर्ष किया, अभावों को झेला और अपने सपने पूरे किए.

कटरीना कैफ के मुकाबले विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री का कोई जानामाना नाम नहीं हैं, लेकिन कोई तो खास बात उन में है कि आकर्षक विदेशी लुक वाली कटरीना फिदा हो कर उन्हें दिल दे बैठी. नहीं तो यह वही कटरीना हैं, जिन के दीवानों में कभी सलमान खान जैसे दिग्गज स्टार का भी नाम सब से ऊपर शुमार हुआ करता था और कुछ इस तरह हुआ करता था कि एक वक्त में दोनों की शादी की खबर आए दिन उड़ती रहती थी.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’: क्या होने वाली है दयाबेन की एंट्री ?

कटरीना विदेशी मूल की दिखती ही नहीं हैं बल्कि हैं भी, उन का जन्म हांगकांग में हुआ था. उन के पिता मोहम्मद कैफ एक ठेठ कश्मीरी मुसलमान थे, जिन्होंने ब्रिटिश मूल की सुजैन टरक्योट से लवमैरिज की थी. इन दोनों की चौथी संतान थीं कटरीना.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...