Anupam Kher एक ग्लोबल आइकन हैं जिनकी स्टारडम के बारे में सभी जानते हैं. ना सिर्फ बौलीवुड में बल्कि वेस्ट में भी उनका बहुत नाम है. बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता ने 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और Entertainment Industry के सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक हैं.

अनुपम खेर हाल में ही न्यूयार्क विश्वविद्यालय में मौजूद थे, जहां उन्होंने टिस्क स्कूल औफ आर्ट्स के अंडरग्रेजुएट ड्रामा विभाग में मीसनेर स्टूडियो में तीसरी वर्ष की क्लास से बात की. यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने एक विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत की है, पहले भी वह अन्य लोगों के बीच औक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और कोलंबिया विश्वविद्यालय जैसे सम्मानित विश्वविद्यालयों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. अनुपम खेर ने अक्सर व्यक्त किया है कि वह अपने जीवन और करियर के अनुभवों को अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 : सलमान ने सिडनाज को दिया ये खास टैग

उन्होंने बताया कि वो फिल्में कैसे कर पाए और आज यह उन्हें कहां ले आया है. खेर ने खुलासा किया कि छात्रों को उनके द्वारा दिए गए कई आईडिया उनके दादा द्वारा उन्हें दिए गए थे. एक अलग पीढ़ी से आने के बावजूद, अनुपम खेर को वहां मौजूद लोगों के साथ जुड़ने में ज्यादा समय नहीं लगा और साथ ही साथ उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रेरित भी किया. एनवाईयू में छात्रों के साथ बातचीत करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, “न्यूयार्क विश्वविद्यालय में ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों से बात करना शानदार अनुभव था. वे सभी इतने उज्ज्वल और प्रतिभाशाली हैं; उनके साथ अपने क्राफ़्ट और फिल्मों में मेरे अनुभव को शेयर करके ख़ुशी मिली. मुझे उम्मीद है कि आगे चलकर ये उनकी मदद करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...