बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' में नजर आईं अदाकारा भाग्यश्री ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. साल 1990 में हिमालय दसानी से शादी के बाद भाग्यश्री अपने दोनों बच्चों अभिमन्यु और अवंतिका दसानी की परवरिश में व्यस्त हो गईं. मां की राह पर चलते हुए अब भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने अपनी बौलीवुड पारी की शुरुआत फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से कर ली है. निर्देशक वसन बाला की रोमांच और मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता को रिलीज होने में अभी काफी वक्त है. लेकिन फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 'टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) में तहलका मचा दिया है. TIFF 2018 में अभिमन्यु की डेब्यू फिल्म ने शीर्ष पुरस्कार जीता है.

यह फिल्म भारत की ओर से फिल्म फेस्टिवल के 'मिडनाइट मैडनेस' सेगमेंट में अब तक की पहली एंट्री थी. इसने पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवार्ड जीता है. लेकिन कुल मिलाकर निर्देशक पीटर फेरेली की फिल्म 'ग्रीन बुक' ने 'इफ बिएल स्ट्रीट कुड टौक' को हराकर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड का शीर्ष पुरस्कार जीता.

वसन बाला की फिल्म ने 'असेसिनेशन नेशन' और 'हैलोवीन' को हराकर पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवार्ड जीता. एक्ट्रेस राधिका मदान और अंकुर नय्यर के साथ अवार्ड को ग्रहण करते हुए बाला ने कहा, "मुझे इससे पहले मंच पर उस समय बुलाया गया था, जब मैं चौथी कक्षा में था और यह आर्ट और क्राफ्ट के लिए था.. मैंने कार्डबोर्ड काटे और फिर उन्हें चिपका दिया.. मेरे लिए यह समान अनुभव है. पहले आप पटकथा लिखते हैं और फिर फिल्म बनाने से इसका मतलब नहीं होता और फिर जब आप फिल्म बना लेते हैं तो फिल्म महोत्सव में आने को लेकर संजीदा नहीं होते और जब फिल्म महोत्सव में आते हैं तो फिर इसकी स्क्रीनिंग सही समय पर पूरा करने से मतलब नहीं होता..यह मेरी जिंदगी है..मेरा मतलब कहीं होने से नहीं था..इसे बदलने के लिए टीआईएफएफ का शुक्रिया."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...