इन दिनों बौलीवुड में अंकिता लोखंडे की पहचान फिल्म अभिनेत्री के रूप में होती है. अंकिता लोखंडे को फिल्म ‘‘मणिकर्णिका’’ में झलकारी बाई के किरदार में काफी पसंद किया गया था. अब वह साजिद नाडियाडवाला निर्मित और अहमद खान निर्देशित फिल्म ‘‘बागी 3’’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. छह मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में उनकी जोड़ी रितेश देशमुख के साथ है.

नेटफ्लिक्स और अमेजन का है जमाना…

हाल ही में जब अंकिता लोखंडे से हमारी मुलाकात हुई और हमने उनसे वर्तमान समय में टीवी की स्थिति को लेकर सवाल किया, तो अंकिता लोखंडे ने कहा- ‘‘मुझे आज की तारीख में सच में नहीं पता कि टीवी पर क्या चल रहा है. क्योंकि हम लोग आजकल टीवी देखते ही नहीं है. आजकल जमाना इतना बदल चुका है कि नेटफ्लिक्स और अमेजन के अतिरिक्त लोग कुछ देखते ही नहीं. बिलकुल सच बता रही हूं. मैं सिर्फ बिग बॉस देखती थी. बाकी मुझे नहीं पता.”

ये भी पढ़ें- ‘सायकोपाथ’ का रोल करना चाहती हैं वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की ये Hot एक्ट्रेस

मुझे नहीं पता टीवी पर क्या चल रहा है…

आगे अंकिता कहती हैं- ‘पवित्र रिश्ता’ के वक्त की मेरी कई दोस्त टीवी पर काम कर रही हैं, पर मुझे सच में नहीं पता कि टीवी का क्या दौर चल रहा है? कलाकार तो कलाकार ही होता है. वह आप कभी बदल नहीं सकते. कला तो कला होती है. किसी भी सीरियल को सफल बनाने में किस्मत बहुत मायने रखती है. दूसरा कलाकार का काम के प्रति समर्पण होना चाहिए. मैंने साढ़े छह साल ‘पवित्र रिश्ता’ में अभिनय करते समय सभी को साथ लेकर चली हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

लोगों को लगता था मैं एटीट्यूड में रहती हूं…

मेरे साथ के कुछ लोगों को लगता था कि मैं एटीट्यूड में रहती हूं, पर मुझे लगता है कि मैं शिप की कप्तान हूं और मैं अपने साथ लोगों को ले कर चलूं. इसके बिना कोई भी सीरियल लंबे समय तक चल नहीं सकता. सेट पर कई लोग कहते थे कि अब यह सीरियल बंद हो जाए, तो मैं तुरंत कहती थी कि, ‘ऐसा नही कहना चाहिए. इससे आपका घर चल रहा है. फिर भी आपको यह सीरियल नहीं करना है तो मत करो. पर आपके अलावा सेट पर तीन सौ लोग हैं, जिनका घर इससे चलता है.’ यही वजह है कि आज भी प्रोडक्शन के जो छोटे छोटे लोग हैं,राम दादा वगैरह वह भी मुझे ढेर सारा प्यार देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Shot by @tkhutal_official Styled by @hemlataa9 Makeup @blendingiscardio Hair @makeupnhairbyfarah23

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on


ये भी पढ़ें- मैं अपने किसी भी कदम को गलत नहीं मानता : विक्की कौशल

सफल होने के बाद तो सब मिलता ही है…

जब छोटे लोगों का प्यार आपको मिलने लगे, तो अंदर से ऐसा लगता है कि हमने कुछ तो कमाया है.मैं मानती हूं कि बड़े लोगों का प्यार तो मिल ही जाता है. सफलता के बाद तो सब मिलता है. लेकिन छोटे लोगों का जब आपको प्यार मिलता है,तब लगता है कि आपने सही सफलता हासिल की है. इन छह सालों में उन्होंने मुझे एक बच्ची की तरह बड़ा किया है. मैं वही सोई हूं, वहीं खड़ी हुई हूं. फिर चाहे बुखार हो, डेंगू हो, मलेरिया हो. मैंने मेहनत की है. उन्होंने मुझे बनाया है.

आज भी बन सकते हैं वैसे शो…

आज भी उस तरह के सीरियल बन सकते हैं पर आपके अंदर सीरियल बनाने के लिए वह जोश और वह पैशन चाहिए. पैशन के बिना तो कुछ नहीं हो सकता है. बिना पैशन के आप अपना घर नहीं बना सकते. अगर सीरियल की बात करें, तो बिल्कुल भी नहीं बना सकते.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी हैं जाह्नवी कपूर के फैन तो ये हैं उनसे मिलने का खास मौका

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...