करण सिंह ग्रोवर(Karan Singh Grover) ने हाल ही में मालदीव्स में अपना जन्मदिन मनाया. वो एक अच्छे अभिनेता तो है ही लेकिन साथ ही करण एक बहुत अच्छे पेंटर भी हैं. हाल ही में उन्होंने एक आर्टिस्ट के तौर पर ऑफिशियली अपना डेब्यू किया. अपने जन्मदिन के खास मौके पर करण सिंह ग्रोवर ने अपना आर्ट वेबसाइट Starinfinityart.com और यूट्यूब चैनल 'Starinfinityart' को लांच किया.

ये वेबसाइट उनके आर्ट वर्क के लिए होगा जिसपर लोग उनके द्वारा बनाई गई आर्ट को देख और खरीद सकेंगे. साथ ही साथ वो ये भी समझ पाएंगे कि उनका कौन्सेप्ट क्या है और वो किसपर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें-बेटी के ग्रेंड वेलकम के लिए शिल्पा शेट्टी ने रखी शानदार पार्टी, देखें Photos

दिलचस्प बात यह है कि, कलाकार की मौजूदा और आने वाला आर्ट अंतर-आयामी प्राणियों और अंतरिक्ष यात्रा के पड़ावों पर आधारित होगा| यह सभी जीवित प्राणियों के लिए ब्रह्मांड द्वारा दिए गए प्रतीकों / संकेतों को भी व्यक्त करता है और उन सभी विभिन्न आयामों को समझने और स्वीकार करने के बारे में है जिसे हम यूं नहीं समझ पाते.

करण कहते हैं, "मुझे अक्सर कहा जाता है कि मैं शो या फिल्में करते समय नियमित रूप से उम्र में ढल रहा हूं और मुझसे पूछा जाता है कि मैं कहां गायब हूं. इसकी वजह ये है कि मैं पेंट करता हूं. मेरे सिर के अंदर कई दुनिया हैं जो कभी-कभी मुझे कुछ और करने से रोक देती हैं इसलिए उन भावनाओं को कैनवास पर उतारने की ज़रूरत महसूस होती है. जब तक मेरी अभिव्यक्ति पूरी नहीं होती है, मैं किसी और चीज पर फोकस नहीं कर पाता| और अब, मैं अपना काम दिखाने के लिए तैयार हूं. वेबसाइट और चैनल मेरे जन्मदिन पर चैनल लौन्च हो रहे हैं. आप पूछेंगे - यह सिर्फ एक कलाकार के रूप में मेरा जन्म है. मुझे कई टुकड़ों को जोड़ना है| जल्द ही एक्सिबिशन होने वाली है. "

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...