2001 में भारतीय संसद पर हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमले के मुख्य गुनाहगार की तलाश के 19 वर्ष की कहानी पर नीरज पांडे एक बहुत बड़ी रोमांचक, रहस्य व एक्शन प्रधान वेब सीरीज ‘‘स्पेशल ऑप्स’’ लेकर आ रहे हैं, जो कि ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘हॉट स्टार वीआई पी’’ पर 17 मार्च से सात भाषाआं में प्रसारित होगा. इसके आठ एपिसोड होंगे. इस वेब सीरीज का ट्रेलर 25 फरवरी को मुंबई के ट्रायडेंट होटल में भव्य समारोह में लॉन्च किया गया.
भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले को सेल्युलाइड पर उतारा गया है. आठ एपिसोड की यह श्रृंखला वास्तविक आतंकी हमलों और भारतीय खुफिया की भूमिका के वास्तविक घटनाक्रमों के साथ ही काल्पनिक कहानी भी है.
इस वेब सीरीज की शुरूआत 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के साथ होती है और फिर 2006 व 2011 के आतंकी हमले सहित आए दिन कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले भी समाहित हैं.
इस कहानी का मूल मकसद इन आतंकी हमलों के पीछे एकल मास्टरमाइंड का पीछा करना है,जो कि भारत के सबसे घातक दुश्मन के लिए भारतीय खुफिया में सबसे लंबे समय तक युद्धपोत बना रहा है.
कहानीः
‘स्पेशल ऑप्स’ की कहानी आर एंड एडब्ल्यू/रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की यात्रा है. वह अपने करियर में बहुत जल्द देश में होने वाले कई आतंकवादी हमलों के बारे में एक सादृश्य बनाते हैं. विभिन्न हमलों के कुछ प्रमाण और वास्तविक अध्ययन और उनके तौर-तरीकों के आधार पर वह आश्वस्त होते हैं कि भारत में हुए व हो रहे आतंकी हमलों का मास्टर माइंड इखलाक नाम का एक व्यक्ति है. हिम्मत अपने कार्य बल के रूप में उल्लेखनीय रूप से कुशल फारूक, रूहानी, जूही, बाला और अविनाश जैसे एजेंटों की एक टीम को तैनात करते हैं. इस टीम का एकमात्र उद्देश्य कदम दर कदम मास्टरमाइंड के करीब पहुंचना है.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर हमने इस सीरीज की स्टार कास्ट से एक खास बातचीत की. आइए जानते हैं क्या कहा इन्होंने…
‘‘पहली बार भारतीय संसद पर हुआ आतंकी हमला सेल्यूलाइड पर..’’-नीरज पांडे
वेब सीरीज ‘‘स्पेशल ऑप्स’’ के निर्देशक नीरज पांडे ने कहा- “देखिए, यह एक रोमांचक व रहस्यप्रधान वेब सीरीज है. वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ ऐसी कहानी है, जिसे मैंने दस वर्ष पहले बनाने की सोची थी, हम इस पर एक लंबा सीरियल बनाना चाहते थे. यह एक बड़ा विचार है, जिसे आगे बढ़ाने और विकसित करने के लिए बहुत धैर्य और शोध की आवश्यकता थी. पर उस वक्त बात नहीं बनी.
फिर एक दिन स्टार इंडिया के हिंदी इंटरटेनमेंट के प्रेसिडेंट गौरव बनर्जी से बात हुई, तो तय हुआ कि इसे वेब सीरीज के रूप में ‘हॉट स्टार वीआईपी’ के लिए बनाया जाए. हमारे पास कहानी को प्रमुखता देने वाले नए और रोमांचक स्वरूपों के साथ इसे जीवन की कहानी से बड़ी वेब सीरीज बनाने के लिए एक शानदार टीम थी, जो पिछले दो दशकों से कई वास्तविक घटनाओं को एक साथ जोड़ती रही है.यह शो के कई बड़े पलों में से एक है.”
‘‘अनूठी बुद्धिमत्ता का चित्रण..’’- के के मेनन
अभिनेता के के मेनन ने कहा- “इस वेब सीरीज में भारतीय बुद्धिमत्ता को अनूठे परिप्रेक्ष्य में पेश किया गया है. हमारे देश व समय के अंडरकवर एजेंट सही मायनों में अनसुने नायक हैं. यह आपके और मेरे जैसे दिखाई देते हैं. पूरी तरह से भीड़ का हिस्सा बन एक सामान्य जीवन जीते हैं. मगर किसी भी खतरे से राष्ट्र की रक्षा के लिए यह लगातार चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. ‘स्पेशल ऑप्स’ में ऐसे ही एजेंटों के जीवन के कुछ पल सामने लाने की कोशिश की गयी है, जो कई दुर्भाग्यपूर्ण हमलों के पीछे मास्टरमाइंड को पकड़ने की कोशिश करते हैं.‘‘
‘‘रियल इमोशन हैं..’’-दिव्या दत्ता
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने कहा, ‘‘भारत के सबसे बड़े दुश्मन आतंक के खिलाफ सबसे लंबे समय तक के युद्ध के बारे में विशेष है. श्रृंखला की गतिशीलता, उपचार, तेज लेखन और एक तेज गति वाली कहानी ने इसे एक किनारे की श्रृंखला बनाने का वादा किया है, जो भारतीय स्क्रीन पर कभी नहीं देखा गया है. यहां तक कि बड़े पैमाने पर कलाकारों की टुकड़ी के साथ ‘स्पेशल ऑप्स’ में हर चरित्र को बारीक, जटिल और अच्छी तरह से सोचा गया है. इसमें रियल इमोशन को कैप्चर करते समय कहानी जिस तरह से आगे-पीछे होती है, उससे यह वेब सीरीज अपने आप में बहुत बड़ी हो जाती है.’’
इस वेब सीरीज के लेखक नीरज पांडे, दीपक किंगरानी और बेनजीर अली फिदा हैं. इन लेखकों ने भारतीय बुद्धिमत्ता के तरीकों पर शोध करने में कई वर्षों बिताए.
अलग-अलग जगहों पर हुई शूटिंग…
इस रोमांचक वेब सीरीज को मुंबई और दिल्ली के अलावा तुर्की, अजरबैजान और जॉर्डन सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर फिल्माया गया है.
बता दें कि नीरज पांडे निर्देशित और शिवम नायर द्वारा सह-निर्देशित इस वेब सीरीज को के के मेनन, दिव्या दत्ता, विनय पाठक, करण टैकर, सज्जाद डेलाफ्रूज, सना खान, सैयामी खेर, मेहर विज, विपुल गुप्ता, मुजम्मिल इब्राहिम, परमीत सेठी जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से संवारा है.