अगस्त माह का चौथा सप्ताह नीरस ही रहा. अगस्त माह के चौथे सप्ताह यानी कि 23 अगस्त को एक भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं पहुंची, बल्कि तीसरे सप्ताह में रिलीज हुई फिल्मों के ही कुछ शो चलते रहे. ‘वेदा’, ‘डबल स्मार्ट’ और ‘खेल खेल में’ तो तीसरे सप्ताह ही दम तोड़ चुकी थीं, मगर ‘स्त्री 2’ जरुर चौथे सप्ताह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही.

अगस्त माह के तीसरे लंबे सप्ताह में ‘स्त्री 2’ के निर्माताओं ने दावा किया था कि उन की फिल्म ने 290 करोड़ रूपए कमा लिए हैं. जबकि फिल्म का बजट 120 करोड़ रूपए है. (फिल्म को सफलता मिलते ही निर्माता ने अब फिल्म का बजट बता दिया, अन्यथा वह फिल्म का बजट बताने केा तैयार नहीं थे.) उस वक्त भी खबरें उड़ी थीं कि ‘स्त्री 2’ की कौरपोरेट बुकिंग कर के सफल बनाया गया. मगर ‘स्त्री 2’ के निर्माण से जुड़े लोगों के डर से या फिल्म को बौक्स औफिस पर मिल रही सफलता के डर से चौथे सप्ताह यानी कि 23 अगस्त को एक भी नई फिल्म रिलीज नहीं की गई.

हां! 23 अगस्त को एक हौलीवुड फिल्म ‘‘एलियन रोमुटुस’’ रिलीज हुई थी, जिस ने पानी नहीं मांगा. यह फिल्म 7 दिनों के अंदर केवल डेढ़ करोड़ रूपए ही कमा सकी. 23 अगस्त को ही हौलीवुड फिल्म ‘द क्रो’ प्रदर्शित होनी थी, पर इस का प्रदर्शन टाल दिया गया था और अब यह फिल्म पांचवे सप्ताह में 30 अगस्त को रिलीज की गई है.

15 अगस्त के दिन प्रदर्शित हुई फिल्म ‘‘स्त्री 2’’ ने 16 दिन में बौक्स औफिस पर 433 करोड़ रूपए कमाए. पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग यह तो मान रहे हैं कि फिल्म ‘स्त्री 2’ को जबरदस्त सफलता मिली है, मगर सभी का आरोप है कि ‘स्त्री 2’ के निर्माता अपनी फिल्म के बौक्स औफिस आंकड़े कम से कम 30 प्रतिशत बढ़ा कर बता रहे हैं. अब मुकेश अंबानी की कंपनी ‘जियो स्टूडियो’ ने जिस फिल्म का निर्माण दिनेश वीजन की कपंनी के साथ मिल कर किया हो, उस को ले कर सच जल्दी सामने नहीं आ सकता. पर हम यह नहीं कहते कि ‘स्त्री 2’ को दर्शक नहीं मिल रहे हैं, पर हवाबाजी ज्यादा है. हम आज भी यही कहेंगे कि ‘स्त्री 2’ को मिल रही सफलता चमत्कार ही है, अन्यथा इस फिल्म में दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाले तत्व नहीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...