भोजपुरी फिल्म निर्माता और अभिनेता यश कुमार कोई बड़ा या जानामाना नाम नहीं है. लेकिन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री यानी मालीवुड में मचे बवाल पर उन्होंने जो कहा वह न केवल फिल्म उद्योग का बल्कि हमारे समाज का भी बड़ा और कड़वा सच उजागर करता है. एक ऐसा सच जिस से हर कोई कतराता है. बकौल यश कुमार कहीं न कहीं इस के लिए लड़कियां खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि लोगों को शौर्ट टर्म कामयाबी पानी है और आते ही स्टार बन जाना है तो वे इस तरह की चीजों के साथ समझौता कर लेती हैं. हालांकि इस हल्ले को यश शर्मनाक और गंभीर मुद्दा बताते हैं लेकिन एक कड़वा सच यह भी जोड़ते हैं कि जिन के अंदर टैलेंट है वो स्ट्रगल करता है और काम हासिल कर लेता है. मगर कुछ लड़कियां कम समय में ग्लैमर पाना चाहती हैं और वे ये तरीके अपनाती हैं. इसी वजह से अच्छी लड़कियां मात खा जाती हैं. रेप वो होता है जो बिना सहमति के किया जाए.

फिल्मी दुनिया की एक और हकीकत यश यह कहते बयान करते हैं कि लड़कियां गांव से एक सपना लिए आती हैं लेकिन यहां तो सोए बिना काम नहीं मिलता. इज्जतदार घर की लड़की लौट जाएंगी या छोटेमोटे काम कर लेंगी. लेकिन अगर वो ऐक्ट्रैस बनना चाहती है तो घुटने टेक देगी कि अरे यहां तो आम है ये सब, चलो कर लेते हैं. मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि किसी के लिए रास्ते बंद मत कीजिए अगर लड़की भी आप को पसंद करती है और सहज है तो एंजोय कीजिए. लेकिन लड़की मर्जी के खिलाफ कुछ करेंगे तो भरपाई करनी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...