इस बार दिसंबर माह के पहले सप्ताह की शुरूआत 6 दिसंबर,शुक्रवार की बजाय 5 दिसंबर, गुरूवार को ही हो गई, जब अल्लू अर्जुन अभिनीत तेलुगु भाषा की फिल्म ‘पुष्पा 2ः द रूल’ 5 दिसंबर को ही रिलीज कर दी गई. इसे मूल तेलुगु फिल्म के ही साथ हिंदी,तमिल ,मलयालम, कन्नड़ व बांगला भाषा में डब कर एक साथ रिलीज किया गया.

यह फिल्म 2021 में प्रदर्शित सफलतम फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का ही सीक्वल है.पिछले एक वर्ष से इस फिल्म की प्रतीक्षा दर्शकों को थी. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म ‘पुष्पा 2ः द रूल’ बौक्स औफिस पर सफलता के झंडे गाड़ेगी. लेकिन इस फिल्म ने जिस कदर बंपर कमाई की है, उस की उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

पहले दिन से ही ‘पुष्पा 2ः द रूल’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ व ‘जवान’ के अलावा रोहित शेट्टी की ‘सिघम अगेन’,कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ और श्रद्धा कपूर व राज कुमार राव की फिल्म ‘स्त्री- 2’ की कमाई के रिकौर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे.‘पठान’ ‘जवान’, ‘सिंघम अगेन’, ‘जिगरा’,’ स्त्री -2 ‘और ‘भूल भुलैया 3’ यह वह हिंदी की फिल्में हैं, जिन पर कारपोरेट बुकिंग, फैंस बुकिंग,बल्क बुकिंग के साथ ही फेक आंकड़े बताने के आरोप लग चुके है. मगर ‘पुष्पा 2ः द रूल’ पर अब तक इस तरह के कोई आरोप नहीं लगे.

अब तक हर फिल्म के निर्माता द्वारा दिए जाने वाले बौक्स औफिस आंकड़े और ट्रेंड पंडितों के आंकड़ों में जमीनआसमान का अंतर हुआ करता था. थिएटर अंदर से खाली होेते थे पर निर्माता बताता था कि हाउस फुल था. पर ‘पुष्पा 2ः द रूल’ के वक्त कई वर्षों बाद ब्लैक में टिकटें बिकी हैं. दर्शक सिनेमाघर से टिकट न मिलने पर निराश हो कर घर लौटा है. पर यह भी सच है कि ‘जवान’,’पठान’, ‘सिंघम अगेन’,स्त्री- 2’ और ‘भूलभुलैया 3’ की तर्ज पर ‘पुष्पा 2ः द रूल’ के निर्माताओं ने भी पहले चार दिन टिकटों के दाम 30 से 40 प्रतिशत बढ़ाए थे.

आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सहित दक्षिण के राज्यों में फिल्म की टिकट दरें बढ़ाने के लिए वहां की सरकारों से इजाजत लेनी पड़ती है. तो इस बार तेलुगु भाषी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सरकार ने 4 दिन यानी कि 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक के लिए टिकट के दाम 150 रुपए की बजाय 600 रुपए तक बढ़ाने की इजाजत दे दी थी. इतना ही नहीं 2023 में हैदराबाद में हुए एक हादसे के बाद से सरकार ने आंध्र प्रदेश में हर सिनेमाघर में सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक ही शो चलाने का नियम बना दिया था.मगर राज्य सरकार ने तेलुगु अस्मिता के नाम पर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए पुनः नियम तोड़ कर सुबह 9 बजे पहला शुरू करने की इजाजत दे दी. मुंबई व अन्य शहरों के कुछ थिएटरो में तो चौबिसों घंटे शो चलते रहे.

‘पुष्पा 2 द रूल’ ने दिसंबर के पहले एक्सटेंडेड वीक  में विश्वभर में 1067 करोड़ रुपए ग्रौस रकम इकट्ठा, जबकि सिर्फ भारत में इस फिल्म की नेट कमाई 726 करोड़ रही. सिर्फ हिंदी भाषा मे इस फिल्म ने पूरे आठ दिवसीय सप्ताह में 436 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए. इस तरह ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने सिर्फ बौलीवुड ही नहीं तेलुगु,तमिल,मलयालम व कन्नड़ भाषा की हर फिल्म की कमाई के रिकौर्ड को तोड़ कर ऐसा नया रिकौर्ड  बना डाला है, जिसे तोड़ना अब किसी भी फिल्म के लिए टेढ़ी खीर हो गया है.

पता नहीं कब इस फिल्म के कमाई के रिकौर्ड तोड़ने के लिए कोई फिल्म आएगी या नहीं. ‘पुष्पा 2 द रूल’ की सिर्फ हिंदी भाषा मे प्रदर्शन से की गई कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने पहले ही दिन हिंदी में 72 करोड़़ रुपए कमा कर बौलीवुड की सभी फिल्मों की कमाई के सारे रिकौर्ड घ्वस्त कर दिए थे. उस के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को 59 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 74 करोड़, चौथे दिन रविवार को 86 करोड़, पांचवे दिन सोमवार को 48 करोड़, छठे दिन मंगलवार को 36 करोड़, सातवें दिन बुधवार को 31 करोड़ 50 लाख, आठवे दिन गुरूवार को 27 करोड़ पचास लाख रुपए कमाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...